आटे के मोमोज (aate ke momos recipe in Hindi)

Saima4
Saima4 @Saima4

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 2 चम्मचतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 3बड़े प्याज
  8. 1पत्ता गोभी
  9. 4गाजर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी गाजर और प्याज़ को कस लें और उसमें नमक लगाकर छोड़ दें

  2. 2

    एक बर्तन में आटा छाने और उसमें तेल और नमक डालें और आटा गूंथ लें आटा ना ज्यादा नरम हो ना ज्यादा टाइट

  3. 3

    थोड़ी देर बाद कद्दूकस की हुई सब्जी को निचोड़ दें और उसमें नमक मिर्च धनिया पाउडर और हरी मिर्च मिला दे

  4. 4

    अब आटे की छोटी लोई बनाएं और पूरी की तरह बेल ले अब इस पर सब्जियां भरकर मोमोज बना ले

  5. 5

    सभी मोमोज को छलनी पर तेल लगा कर उस पर रख दे और उस सटीम वाले बर्तन में 15 मिनट के लिए छोड़ दे

  6. 6

    15 मिनट बाद निकाल कर देखें मोमोज तैयार हैं इन्हेंसॉस के साथ सर्व करें या फ्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saima4
Saima4 @Saima4
पर

Similar Recipes