उड़द राजमा दाल (urad rajma dal recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#2022
#w1
उड़द राजमा दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे लौंग तीज त्योहार,घर में मेहमानी के आगमन पर बनाते है इसे अधिक।मात्रा में प्याज,टमाटर,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च का तड़का लगा कर स्वदिष्ट बनाया जाता है

उड़द राजमा दाल (urad rajma dal recipe in Hindi)

#2022
#w1
उड़द राजमा दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे लौंग तीज त्योहार,घर में मेहमानी के आगमन पर बनाते है इसे अधिक।मात्रा में प्याज,टमाटर,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च का तड़का लगा कर स्वदिष्ट बनाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1/2 कटोरीउड़द दाल
  2. 2 चम्मचराजमा
  3. 10कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  4. 1 टुकड़ाअदरक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1प्याज कटा हुआ
  7. 2टमाटर कटे हुए
  8. आवश्यकतानुसारदेसी घी
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चुटकीभर हींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    काली उड़द और राजमा बनाने के लिए दोनो को मिक्स कर 2,3 घंटे पहले भिगो कर रख दे

  2. 2

    दाल को कुकर में डाले हींग,नमक,हल्दी मिला कर अच्छे से विसल लगा ले

  3. 3

    जब दाल और राजमा गल जाए तो गैस का फ्लेम बंद कर दे

  4. 4

    दाल को तड़का लगाने के लिए लहसुन अदरक हरी मिर्च,प्याज,टमाटर को काट ले

  5. 5

    कड़ाही में देसी घी डाले जीरा तड़क ले हरी मिर्च,लहसुन,अदरक मिला दे और भून ले

  6. 6

    अब हम प्याज़ भी मिला देगे और प्याज़ को भी भून लेगे कटे टमाटर भी मिला दे जब टमाटर सॉफ्ट हो जाए तड़का अच्छे से पक जाए तो दाल भी मिला दे

  7. 7

    डाल को मिला कर दाल को दोबारा विसल लगा ले कड़ाही में डाले और उपर से देसी घी, मक्खन दाल कर सर्व करे

  8. 8

    हमारी काली उड़द राजमा दाल तैयार है इसे कड़ाही में डाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes