मिक्स सब्जी़ (mix sabzi recipe in Hindi)

Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630

#2022
#week2
#cookpadindia
#cookpadhindi

सर्दियों में सब्जियां खाने में बहोत मजा आता है। बहोत ही फ्रेश मिलती हैं। मार्केट में चारो तरफ हरी-भरी फ्रेश सब्जियां दिखाई देती हैं। चलिए आज हम बनाते हैं, फूलगोभी, गाजर, आलू, मटर, की सब्जी़ ..

मिक्स सब्जी़ (mix sabzi recipe in Hindi)

#2022
#week2
#cookpadindia
#cookpadhindi

सर्दियों में सब्जियां खाने में बहोत मजा आता है। बहोत ही फ्रेश मिलती हैं। मार्केट में चारो तरफ हरी-भरी फ्रेश सब्जियां दिखाई देती हैं। चलिए आज हम बनाते हैं, फूलगोभी, गाजर, आलू, मटर, की सब्जी़ ..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामफूलगोभी
  2. 2आलू -छोटे
  3. 1बडा प्याज़ कटा हुआ
  4. 1छोटी कटी गाजर
  5. 1/ 2 कप ताजी हरी मटर
  6. 1मिडियम कटा टमाटर
  7. 1-2हरी मिर्च
  8. 6-7कली लहसुन
  9. 1 इंचअदरक
  10. 4 चम्मच तेल
  11. 1/4 चम्मच राई
  12. 1/4 चम्मच जीरा
  13. 1/4 चम्मच सौंफ
  14. 1/4 चम्मच तील
  15. 1 चम्मचकश्मिरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचधनिया-जीरा पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया पत्ति और कुछ ताजी मेथी के पत्ते हाथो से तोड के

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री इकट्ठा करले। धो करके, छोटे टुकडों में कट करे।

  2. 2

    अब गेस पर एक कूकर रखे। उसमें तेल डाले, गरम करे। गरम तेल में राई, जीरा, सौंफ, तील चटकाए। साथ में मेथी के पत्ते भी छौंक में डाले।

  3. 3

    अब कटी प्याज़ डाले । चलाते हुए नर्म होने तक धीमी आंच पर भूनें।

  4. 4

    अब कूटे हुए अदरक, लहसुन और मिर्च मिलाये। और 1 मिनट भूने। अब कटे टमाटर मिलाये। नमक मिलाये। टमाटर नर्म होने तक ढंक कर, धीमी आंच पर पकाए।

  5. 5

    अब सारे सूखे मसाला पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

  6. 6

    अब मसाले अच्छे से पक जानेपर, सारी कटी सब्जियां मिलाये। और मसालों में अच्छे से मिक्स करें। और कुछ समय ढंक कर पकाए। अब 1\2 कप पानी डाले। मिक्स करे। ढंक कर 1 सीटी आने पर, गेस बंध करे। कूकर बिलकुल ठंडा होने दे।

  7. 7

    अब सर्विंग बाऊल में निकाले। और गरमागरम रोटी, परांठे या पूरी के साथ परोसें। (उपर से नींबू का रस चाहे तो डाले।)

  8. 8

    तो लिजिए तैयार हैं, हमारी...

    "आलू, मटर,गोभी, गाजर की सब्जी़"

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630
पर
Cooking is my passion ❤️ I love Cooking 💕💕💕
और पढ़ें

Similar Recipes