ज़र्दा (zarda recipe in Hindi)

Zee Chef
Zee Chef @chefzee8754

#FZ

शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 20-25काजू (कटे हुए)
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार लाल फ़ूड कलर थोड़ा सा
  6. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  7. 2 बड़े चम्मचखोवा
  8. आवश्यकतानुसार तरबूज के और खरबूजे के बीज

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में चावल उबालने के लिए 2 लीटर पानी डाले और उबलने के लिए रखें। जब पानी में उबाल आने लगे, तब फूड कलर डालकर मिला लें।अब चावलों को पानी से धोकर इसमें डालें और 100% पकने तक उबालें। जब चावल पूरी तरह पक जाए तब छलनी से पानी को अलग कर दें और चावलों को बाजू में रख दे।

  2. 2

    अब बर्तन में घी डाल कर गरम करें। जब घी गरम हो जाए, पिस्ता, बादाम और इलायची पाउडर डालकर 1 मिनट के लिए भूनें।

  3. 3

    मिलाकर मिक्स कर दे और बर्तन को ढक दें। अब ४-५ मिनट मीडियम आंच पर पकाएंसमय बाद सारा पानी सूख चुका होंगे। अब गैस बंद कर दे, ज़र्दा तैयार है सर्व करने के लिए। इसे परोसे ।

  4. 4

    काजू ऐसे जर्दे को ऊपर से सजा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zee Chef
Zee Chef @chefzee8754
पर

Similar Recipes