टिकीया (tikiya recipe in Hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#2022 #wk2 पंजाबी स्टाइल में गेहूं मेथी की तिल वाली बिना घी टिकीया
यह टिक्की बिना घी की बनाई जाती है हमारे घर में हम लौंग ज्यादा घी को इस्तेमाल नहीं करते इसलिए मैं नयेतरीके से यह टिकिया बनाई है और खाने में बड़ी स्वादिष्ट होती हैं यह गेहूं और मक्की के आटे से बनती हैं

टिकीया (tikiya recipe in Hindi)

1 कमेंट

#2022 #wk2 पंजाबी स्टाइल में गेहूं मेथी की तिल वाली बिना घी टिकीया
यह टिक्की बिना घी की बनाई जाती है हमारे घर में हम लौंग ज्यादा घी को इस्तेमाल नहीं करते इसलिए मैं नयेतरीके से यह टिकिया बनाई है और खाने में बड़ी स्वादिष्ट होती हैं यह गेहूं और मक्की के आटे से बनती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोग
  1. 1 कपगेहूं आटा
  2. 1बड़ी चम्मच मक्की का आटा
  3. 4हरी मिर्च पिसी हुई
  4. 2 चम्मच अदरक के पेस्ट
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पिसी हुई
  7. 1 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 कपदही का
  9. 1 चम्मचहल्दी का
  10. 2 चम्मचकसूरी मेथी के
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा पानी
  12. 2 चम्मचदूध के
  13. 2 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही में अदरक हरी मिर्च इसी हुई हल्दी नमक मिर्ची सब कुछ डाल दे फिर उसमें आटे को डालें और मक्की के आटे को डालें अच्छी तरह से उसको मिक्स कर दें और गुथ ले

  2. 2

    10 मिनट उसको आराम भी फिर छोटी-छोटी लोहिया बनाकर उसको टिक्की की शक्ल दी तवे पर रखकर शेक लें और तेल में ऊपर से तेल लगाकर से करें लो जी हमारी टिकिया तैयार हो गई है।

  3. 3

    हम इसको शाम की चाय के साथ खा सकते हैं घर में कोई मेहमान आ जाए तो जल्दी से बनाकर उनके आगे रख सकते हैं इसमें काफी तरह के विटामिन होते हैं यह बच्चे बड़े सभी का सकते हैं सुबह के नाश्ते में हम देख सकते हैं यह काफी स्वास्थ्यवर्धक है। संगीता सुद की रसोई में आप सबका स्वागत है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

Similar Recipes