सरसों का साग मक्के की रोटी (Sarson ka sag Makke Ki Roti recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Ws1
#Green
सरसों का साग मक्के की रोटी पंजाब का एक पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजन है . सीजन के समय में यह पंजाब सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों में खूब बनाया जाता है. इसमें सरसों के साग को पालक और बथुए के साथ बनाया जाता है और मक्के की रोटी के साथ परोसा जाता है.आप इसे मूली के पत्तों के साथ मिक्स करके भी बना सकते हैं.
ठंड के सीजन में सरसों के साग और मक्के की रोटी खाने का एक अपना अलग ही आनंद है .सरसों के साग को पालक की भाजी, लहसुन ,अदरक ,टमाटर ,हरी मिर्च, मक्के का आटा डालकर पकाया जाता है. सरसों का साग बहुत पौष्टिक होता है और इसे बनाना भी आसान होता हैं.

सरसों के साग में कैलोरी बहुत लो होती है इसके पत्तियों में अनोखा स्वाद होता है जो हल्का कड़वाहट पन लिए हुए होता है पर साग बनने पर इसका यह स्वाद बहुत अच्छा लगता है. आइए मेरे साथ बनाते हैं पंजाब के इस प्रसिद्ध से डिश सरसों का साग और मक्के की रोटी को !

सरसों का साग मक्के की रोटी (Sarson ka sag Makke Ki Roti recipe in hindi)

#Ws1
#Green
सरसों का साग मक्के की रोटी पंजाब का एक पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजन है . सीजन के समय में यह पंजाब सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों में खूब बनाया जाता है. इसमें सरसों के साग को पालक और बथुए के साथ बनाया जाता है और मक्के की रोटी के साथ परोसा जाता है.आप इसे मूली के पत्तों के साथ मिक्स करके भी बना सकते हैं.
ठंड के सीजन में सरसों के साग और मक्के की रोटी खाने का एक अपना अलग ही आनंद है .सरसों के साग को पालक की भाजी, लहसुन ,अदरक ,टमाटर ,हरी मिर्च, मक्के का आटा डालकर पकाया जाता है. सरसों का साग बहुत पौष्टिक होता है और इसे बनाना भी आसान होता हैं.

सरसों के साग में कैलोरी बहुत लो होती है इसके पत्तियों में अनोखा स्वाद होता है जो हल्का कड़वाहट पन लिए हुए होता है पर साग बनने पर इसका यह स्वाद बहुत अच्छा लगता है. आइए मेरे साथ बनाते हैं पंजाब के इस प्रसिद्ध से डिश सरसों का साग और मक्के की रोटी को !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बंच सरसों का साग
  2. 1/2बंच पालक का साग
  3. 100 ग्रामबथुआ
  4. 2टमाटर
  5. 1प्याज (बारीक कटा)
  6. 5-6कली लहसुन
  7. 1/2 इंचअदरक
  8. 2हरीमिर्च
  9. 2 चम्मचमक्के का आटा
  10. स्वाद के अनुसार नमक
  11. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/3 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  13. 2साबुत लालमिर्च
  14. मक्के की रोटी *****
  15. 1.5 कपमक्के का आटा
  16. आवश्कता अनुसार थोड़ा सा नमक (वैकल्पिक)
  17. आवश्कता अनुसार गुनगुना पानी
  18. आवश्यकता अनुसार बटर या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी साग की पत्तियों को तोड़कर उन्हें 2-3 बार पानी से धोकर मोटा- मोटा काट लीजिए.

  2. 2

    अब कटे हुए सरसों, पालक बथुआ को कुकर में डालें साथ में 1 कप पानी डालें और उबलने रख दें. कुकर की 1 सीटी आने के बाद गैस बन्द कर दें.

  3. 3

    कुकर का प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोलिए और ठंडा होने पर साग को दरदरा पिस लीजिए या मथनी से मथ लीजिए.

  4. 4

    अब साग को किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिए और मक्के के आटे को इसमें मिक्स कर दीजिये. दूसरी तरफ टमाटर, अदरक हरीमिर्च को पिसकर उसका पेस्ट बना लीजिए.

  5. 5

    अब कढ़ाई गर्म कीजिए और उसमें हींग का तड़का दीजिये फिर टमाटर का पेस्ट डालिए और उसका कच्चापन दूर होने तक पका लीजिए इसके बाद साग का पेस्ट डालिए और उसे 12-15 मिनट तक चलाते हुए पका लीजिए जिससे कि साग में मिक्स किया हुआ मक्के का आटा तली में ना लगे.

    साग का तड़का ****

    यहाँ मैंने तड़का कढ़ाई में ही तैयार किया है. तड़के के लिए कढ़ाई में घी डाले और घी के गर्म होने पर जीरा डालें.

  6. 6

    लहसुन को डालें और भुने फिर प्याज़ डालकर उसके लाल होने तक भून लें फिर लाल मिर्च पाउडर और एक चौथाई चम्मच हल्दी भी मिला दे और अन्त में साबुत लालमिर्च डालें फिर कुछ सेकेन्ड बाद गैस आफ कर दें.

  7. 7

    अब छौंक में पका हुआ साग डाल दीजिये और सब को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए. 2 मिनट बाद गैस ऑफ कर दीजिए.हमारा सरसों का साग तैयार है.

    मक्के की रोटी *******

    मक्की की रोटी बनाने के लिये सबसे पहले बड़े बर्तन में मक्के का आटा निकालिए और उसमें थोड़ा सा नमक डाल फिर गरम पानी से आटा गूँथ लीजिए.अब हथेली से आटे को मसाला मसाल कर मुलायम कर लीजिये.

  8. 8

    एक आटे की लोई लें कर बेल लीजिए. रोटी अपने पसंद के अनुसार थोड़ी सी छोटी या बड़ी बना सकते हैं.अगर लोई को सीधे बेल लें, तो रोटी की किनारे फट जाते हैं. इसलिए लोई को पहले हाथ से बड़ा जरूर लीजिए. 

  9. 9

    अब तवा गरम कर के रोटी सेकने के लिये तवे पर डाल दीजिये.दोनो साइड से रोटी सिंक लीजिये और उसपर घी या बटर लगा लीजिए. गरमा गरम मक्के की रोटी तैयार है. इसे साग के साथ सर्व कीजिए.

  10. 10

    गरमा -गरम पंजाबी सरसों का साग और मक्की दी रोटी सर्व कीजिए और साथ में बटर या घी.

  11. 11

    सर्दियों का आनंद है यह -"सरसों का साग मक्की दी रोटी" |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes