मिर्च का अचार 5 मिनट में रेसिपी मुख्य फोटो

मिर्च का अचार 5 मिनट में

रूही जैन
रूही जैन @cook_32216530

मिर्च का अचार 5 मिनट में

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 2 टीस्पूनमेथी
  3. 2 टेबलस्पूनराई
  4. 2 टेबलस्पूनराई
  5. 2 टेबलस्पून सौंफ
  6. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 2 टेबलस्पून नींबू का रस
  8. 1/2 कपसरसों का तेल
  9. स्वादानुसार काला नमक
  10. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर साफ कर लें.

  2. 2

    फिर इसमें बीच से चीरा लगा दें.
    - मीडियम आंच में एक पैन में राई,

  3. 3

    सौंफ, मेथी, जीरा डालकर 1-2 मिनट तक ड्राई रोस्ट कर लें.
    - अब इन्हें ग्राइंडर जार में दरदरा पीस लें.

  4. 4

    दूसरी तरफ मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
    - एक बर्थन में सभी हरी मिर्च डाल दें.
    - इसमें पिसा हुआ मसाला,

  5. 5

    अजवाइन, हल्दी पाउडर, काला नमक, सादा नमक और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करें.

  6. 6

    गरम किए हुए तेल को पूरी तरह से ठंडा कर हरी मिर्च में डालकर मिक्स कर लें.

  7. 7

    तैयार है हरी मिर्च का इंस्टेंट अचार. इसे कंटेनर में भरकर स्टोर करके भी रख सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
रूही जैन
रूही जैन @cook_32216530
पर

कमैंट्स

Similar Recipes