रोल बॉल (roll ball recipe in Hindi)

Nidhi jain
Nidhi jain @Nidhi11
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मीन
1लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. आवश्यकता अनुसार सब्जी शिमला मिर्च,गाजर, प्याज, लहसुन,अदरक,हरी मिर्च ,गोभी
  3. आवश्यकतानुसारटमाटर, धनिया पत्ती
  4. आवश्कतानुसारतेल
  5. 1 चम्मचगरम मसाला,
  6. स्वादानुसार नमक,
  7. 1/2 चम्मचहल्दी,
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मच,धनिया
  10. आवश्यकता अनुसार सॉस टोमेटो,चिल्ली,शिज़वान, सोया

कुकिंग निर्देश

45 मीन
  1. 1

    सबसे पहले सब्जियों को अछे से धोकर बारीक सुधार ले ।।और उसके पानी बाहर आने के लिए टाइट बांध कर रख दे 10 मीन जिससे उसका पानी बाहर आजये

  2. 2

    फिर 1 पाव मैदे को गूथ ले और 15 मीन रख दे

  3. 3

    पानी निकलने के बाद सब्जियों को कॉर्न फ्लोर और लहसुन अदरक का पेस्ट बनाकर बॉल बना ले

  4. 4

    फिर बॉल को तल लें ब्राउन होने तक फिर उसे टिश्यू पेपर मैं रख दे जिससे उसका एक्ससस्स ऑयल निकल जाए

  5. 5

    फिर 15 मीन रखा हुआ मैदा को एक बार अछे से मिला ले, औरउसके अंदर मसले भर दे

  6. 6

    उसके बाद उसको बेलकर रोल जैसा बना ले और तेल गरम कर के उसको तल लें ।
    हल्का लाल होने तक

  7. 7

    फिर जो bolls बनायी है एक पैन ले उसमे तेल डाल कर उसमें गरम मसाला जीरा हल्दी डालकर बॉल मिला ले और सब टाइप के सॉस डालक मिक्स कर ले और ऊपर से नमक मिला ले

  8. 8

    फिर प्लेटिंग करे हरे चटनी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi jain
Nidhi jain @Nidhi11
पर

Similar Recipes