वेज रोल (Veg Roll recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचघी
  3. 2पीस उबले हुए आलू
  4. 1/2 कपपत्तागोभी
  5. 1पीस शिमला मिर्च
  6. 1पीस गाजर
  7. 2पीस प्याज
  8. 2पीस टमाटर
  9. 1पीस बीट
  10. 2पीस हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचवेनिगर
  17. 1 चम्मचसोया सॉस
  18. 1/2 चम्मचचिली सॉस
  19. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  20. 1/2 कपबटर
  21. 2 चम्मचतेल
  22. 4 चम्मचचाट मसाला
  23. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को धोकर काट लें अब मैदा को चाल ले अब नमक घी पानी डालते सॉफ्ट आटा गूंथ लें 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें

  2. 2

    अब कराही गर्म करके इसमे2 चम्मच तेल डालकर गर्म करे अब प्याज डालकर 1 मिनट तक पकाये अब सभी सब्जियों को डालकर5 मिनट तक पकाये 5 मिनट बाद नमक सभी मशाला डाल दें चलाते हुए2मिनट तक पकयाए आलू को मैस कर डाल दें 2 मिनट बाद सोया सॉस, गरम मसाला और वेनिगर को ऐड करे मिलाते हुए हरा धनिया पत्ती डालकर गैस बन्द कर दे

  3. 3

    अब आटा को 2 मिनट तक मसले अब लोई बना कर रोटी के जैसा बेल लें अब ताई गर्म करें उसपे एक साइड से हल्का रोटी को सेक ले

  4. 4

    अब ऑयल डालकर पल्ट के अब बीच मे ग्रीन चटनी डालकर बीच मैं सब्जियों का तैयार मिश्रण रखें अब चाट मसाला और टमाटर सॉस,चिली सॉस डालकर रोल करते हुए अच्छी तरह से पकयाए अब ऊपर से बटर डालकर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes