मेथी मसाला क्रिस्पी बाटी (Methi Masala crispy bati recipe in hindi)

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#2022
#w4
#methi सर्दियों वाली दाल बाटी खाने मजा ही कुछ अलग है और है राजस्थान की फेमस दाल बाटी.

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50मी
2लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपमक्के का आटा
  3. 250 ग्रामदेशी घी
  4. 1मेथी की गड्डी
  5. 2 टीस्पूननमक
  6. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1/4 टीस्पूनहींग
  8. 1 टीस्पूनभुना जीरा पाउडर
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  11. मोहन के लिए :
  12. 3बड़े चम्मच गरम घी
  13. 1 इंचअदरक कद्दूकस करा हुआ
  14. 4बारीक़ कटी हुई हरी मिर्ची

कुकिंग निर्देश

50मी
  1. 1

    मेथी को बारीक़ काटकर धो लीजिए

  2. 2

    एक परात मे आटा लीजिये और उसमे मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, जीरा पाउडर, हींग, बेकिंन पाउडर डालकर गरम करा हुआ घी मोहन डाल दीजिये

  3. 3

    मोहन डालने के बाद हाथो के हथेली से मसाला मसलकर मिक्स कर लेना है और गोले बनने तक.

  4. 4

    अब अदरक का पेस्ट और हरी मिर्ची कटी हुई डाल दीजिये. और मेथी डालकर आटे को थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गूथ लीजिए बाटी का आटा टाइट गुथना है. आधे घंटे के लिए ढककर रख दीजिय.

  5. 5

    आधे घंटे बाद आटे के पेढ़े बना लीजिए गोल गोल और बिच मे अंगूठे से दबा दीजिय ताकी अंदर तक पके.

  6. 6

    अब गैस पर पैन मे 2 गिलास पानी रख दीजिय उबाल आने तक उबाल आने के बाद उसमे बाटी डाल दीजिय. 2मी के लिए पकने दीजिये,

  7. 7

    2 मी बाद बाफ़ले (बाटी) ऊपर तेहरन लगे तब निकाल लीजिये.

  8. 8

    अब कढ़ाई मे घी डालकर गरम होने दीजिय. उसके बाद उसमे बाटी को तल लीजिये

  9. 9

    दोनों तरफ से पलटा पलटाकर तल हैफलेम पर तल लीजिये लाल क्रिस्पी होने तक.

  10. 10

    ईस बाटी कोलहसुन चटनी, और दाल के साथ सर्व कर लीजिए,

  11. 11

    और प्लेट मे बाटी चूरकर उसमे घी, दाल, चटनी और उपरसे बारीक़ प्याज़ काटकर खा सकते है बोहत टेस्टी क्रिस्पी और लाजवाब लगते है.

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes