नमकीन पुलाव(namkeen pulao recipe in hindi)

Tanya arora
Tanya arora @Tanya100

#DS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1कटोरीचावल-
  2. 1कटोरीगोभी
  3. 2आलू-कटे हुवे,
  4. 2 टमाटर-कटे हुवे
  5. 1/2कटोरी, मटर छिले हुवे-
  6. 2प्याज़-कटे हुवे।
  7. 2तेज पत्ता-
  8. 8-10दानेसाबुत काली मिर्च-
  9. स्वादानुसारनमक ,
  10. 1/4टिस्पूनहल्दी-
  11. 1/2टिस्पूनमिर्च पाउडर-
  12. स्पूनधनियां पाउडर -1टि
  13. 1/4टिस्पूनजीरा
  14. 1/4टि स्पूनहींग-
  15. आवश्यकता अनुसारतेल-आवस्यकता अनुसार
  16. आवश्यकता अनुसारपानी आवश्यकता के अनुसार
  17. 2हरी मिर्ची बारीक कटि हुई
  18. 1/2टि स्पूनपिसा गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    चावल को साफ धो कर 20-25मिनिट भिगो दें । आलू,गोभी को साफधो कर टुकड़ों में काट लेंगे ।मटर धो लें ।प्याज़ को लम्बा काट लेंगे ।

  2. 2

    गेस पर पोट रख कर तेल गरम करके जीरा, तेज़ पत्ता,काली मिर्च का छौक लगाकर प्याज़ डाल कर फ्राई करेंगे फिर आलू,गोभी, टमाटर,मटर डाल कर फ्राई करेंगे

  3. 3

    2मिनिट तक। फिर पाउडर मसाले डाल दें और जरुरत के हिसाब से पानी डाल दे।

  4. 4

    अब चावल डाल कर मिला लें और उबाल लेंगे अब चावल पक जाये तब गेस बन्द कर के पुलाव में नींबू का रस डाल कर ढ़क्कन लगा लेंगे ।
    अब पसंद की सब्जियों के साथ बना पुलाव बन गया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tanya arora
Tanya arora @Tanya100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes