वेज बिरयानी (veg biryani recipe in Hindi)

Kavya Karwani
Kavya Karwani @Kavya82903nayra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 4 चम्मचनमक
  2. 2 चम्मचलाल मिर्च
  3. 2 चम्मचलाल मिर्च
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचदालचीनी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 2 चम्मचशाही बिरयानी मसाला
  11. 8,10काली मिर्च
  12. 4,5तेजपत्ता
  13. 4लौंग
  14. 2इलायची
  15. 2 टुकड़ेदालचीनी
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  18. आवश्यकतानुसार धागे केसर के दूध में भिगो के
  19. 2नींबू का रस
  20. 2खड़ीलाल मिर्च
  21. 150 ग्रामपनीर
  22. 1 किलोबासमती चावल
  23. 1 किलोसब्जियां अपनी पसंद की
  24. आवश्यकतानुसार आलू,फूलगोभी,प्याज़,टमाटर, शिमला मिर्च,हरी मटर,
  25. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  26. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च पुदीना
  27. 4 बड़े चम्मचतेल
  28. 1 बड़ा चम्मचशुद्ध घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    चावल को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें

  2. 2

    सभी सब्जियों को छोटा-छोटा काट लें पनीर को तले तथा प्याज़ को भी ब्राउन होने तक तलें

  3. 3

    सभी सब्जियों को बाउल में डालें उस में दहीं डालें उसमें सभी सूखे मसाले भी डालें अदरक लहसुन का पेस्ट भी डालें

  4. 4

    चावल को 6 गिलास पानी डालकर गैस पर रखें उस मैं आधा चम्मच तेल दो कटी हरी मिर्च दो लौंग दो तेजपत्ता इलायची काली मिर्च डालकर उबालें उसमें आधा नींबूका रस डालें

  5. 5

    जब चावल अध पक्का हो जाए अब गैस बंद कर दे और अतिरिक्त पानी को निकाल दे ढककर 5 मिनट के लिए रख दें

  6. 6

    अब चावल को किसी बड़ी परात में निकाल कर ठंडा कर ले

  7. 7

    अब एक बड़ी कढ़ाई में घी और तेल गर्म करें उसमें जीरा तथा खड़े मसाले डाले तथा तले हुए प्याज़ भी डाले थोड़े प्याज़ अलग रख ले

  8. 8

    अब इसमें टमाटर तथा दही वाली सब्जियां और सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिला ले 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं

  9. 9

    मटर को डालें मटर को ज्यादा नहीं पकाना है 5 मिनट और पकाए जिससे सभी सब्जियां थोड़ी गल जाए तेल उपर आने लगे

  10. 10

    अब इसमें चावल डालें ऊपर से थोड़ा तला हुआ प्याज़ तला हुआ पनीर तथा दूध में भीगा हुआ केसर और दूध डालें एक बड़ा चम्मच चावल का पानी भी डाल दें एक नींबू का रस निचोड़ दें

  11. 11

    अब इसमें हरा धनियां तथा पुदीना डालें 10 मिनट तक धीमी आंच पर ढक्कन लगाकर दम पर रखें

  12. 12

    लीजिए तैयार है गरमा गरम शाही वेज बिरयानी दम वाली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavya Karwani
Kavya Karwani @Kavya82903nayra
पर

Similar Recipes