खोराक (khorak recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @Kavita27
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
2 लोग
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा।
  2. 1/2 कटोरीघी
  3. 1/2 चम्मचइलायची जायफल जावित्री का पाउडर।
  4. 1 चम्मचगौंद।
  5. 1/2 कटोरीबादाम।
  6. 1/2 कटोरीकाजू।
  7. आवश्यक्तानुसारखोपरे का लच्छा। 1/2 प्लेट
  8. 1 चम्मचखसखस।
  9. 1/2 चम्मचकमर कस।
  10. 1/2 कटोरीशक्कर।
  11. 1/2 कटोरीपानी।
  12. 4 चम्मचकाली किशमिश ।

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    एक बडी कड़ाई ले उसमे घी डाले।घी गरम हो जाए तब उसमे इलायची वाला पाउडर डालकर आटा डाले।और कम आंच पर सेके।
    दूसरी तरफ एक बाउल में शक्कर में पानी डालकर भिगोकर रखे

  2. 2

    आटा जब हल्का ब्राउन हो जाए तब उसमे गौंद डाले।गौंद जब अच्छा फुल जाए तब उसमे काजू बादाम आधे काटकर ओर खोपरे का लच्छा, काली किशमिश, खसखस, कमर कस ये सब डॉयफ्रूट मिलाकर आटे में डालें।
    उसको 2-3 बार अच्छा भून कर उसमे शक्कर वाला पानी डालें।और भून ते है।तब तक भूने जब तक घी छोड़े।

  3. 3

    जब घी निकल आए तब गेस बंद करके वो सारा एक थाली में फैला कर डाले और ऊपर

  4. 4

    से ड्राई फ्रूट डेकोरेशन करे ठंडा होने के बाद उसके पीस कर के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @Kavita27
पर

Similar Recipes