मूली और उसके पत्तो की चटपटी सब्जी

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

मूली और उसके पत्तो की चटपटी सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4आदमियों के लिए
  1. 1 किलोमूली और उसके पेट बारीक कटे हुए
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 2टमाटर बारीक कटी हुई
  4. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचसूखा धनिया
  9. 1 चम्मचअमचूर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूली और पत्तो को बारीक काट कर हल्का उबाल लें।और ठंडा होने पर अच्छे से निचोड़ लें।1 कड़ाई ले osme 2 चम्मच तेल डाले गरम होने पर जीरा हींग राई डाले हरी मिर्च टमाटर डाल कर भूनें।जब भून जाए तो उसमें मसाले डाले और अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    मसाले मिक्स करे।

  3. 3

    मसाले भून जाने पर अब इसमें निचड़ी हुई मूली डाले और अच्छे से मिक्स करें।5 मिनट ढ क कर पकाए।

  4. 4

    लीजिए तैयार है मूली पत्तो की चटपटी स्वादिष्ट सब्जी। गर्मा गर्म फुल्को,चटनी,आचार के साथ परोसे खाए और खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

Similar Recipes