सूजी के अप्पे (suji ke appe recipe in Hindi)

Kausihki rai
Kausihki rai @cook_33513035

#bm

सूजी के अप्पे (suji ke appe recipe in Hindi)

#bm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपपानी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  5. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 टेबल स्पूनतेल
  7. 1/4 कपहरी मटर
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  12. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 1/2 छोटी चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सूजी को एक बड़े बाउल में निकाल लीजिए अब फेटी दही डालकर मिला लीजिए।
    अब मिश्रण में तेल और बेकिंग पाउडर को छोड़कर कर सभी सामग्री को मिक्स कर दें अब इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए ढक कर अलग रख दे।

  2. 2

    फिर से सभीचीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. बैटर अगर बहुत ज्यादा गाढा़ लगे तो उसमें थोडा़ सा पानी डाल कर मिला लीजिए,
    एक बर्तन में तेल गरम करके उसमें राई जीरा और करी पत्ता डालिए,अब तड़का सूजी के मिक्स बैटर में ऊपर से डाल दीजिए और इस बैटर को अच्छी तरह से मिलाए।

  3. 3

    अप्पम मेकर में तेल लगाकर, चम्मच से अप्पे मेकर में थोड़ा थोड़ा बैटर डालिए अब इसे मध्यम गैस पर 5 मिनट के लिए ढककर पकाएं।

  4. 4

    नीचे से गोल्डन ब्राउन सिकने पर, इन्हें पलट दीजिए और फिर से ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये. अप्पम को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए।

  5. 5

    सूजी अप्पम को आप हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी, टमाटर सॉस या अपनी मनपसंद चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kausihki rai
Kausihki rai @cook_33513035
पर

Similar Recipes