मिर्च का अचार (Mirch ka achar recipe in hindi)

Crystal
Crystal @cook_32801164

मिर्च का अचार (Mirch ka achar recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च अचार वाली
  2. 4 छोटी चम्मचराई या काली सरसों
  3. 3 छोटी चम्मचनमक
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  6. 1 छोटी चम्मचमेथी
  7. 1/4 छोटी चम्मचसे कम हींग
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च अचार के लिये पकी हुई प्रयोग में लेते हैं. हरी मिर्च को अच्छी तरह धो लीजिये, सुखाइये, डंठल तोड़िये और साफ कपड़े से पोंछ कर इस तरह ऊपर से नीचे तक चीरा लगाइये कि मिर्च एक तरह पूरी तरह जुड़ी रहे।

  2. 2

    जीरा, मेथी, सौंफ और सरसों को गरम तवा पर डाल कर हल्का सा भून लीजिये, कि मसालों की नमी दूर हो जाय, मसाले को ठंडा होने पर मिक्सी से हल्का दरदरा पीस कर लीजिये, हल्दी, गरम मसाला और नमक भी मिला लीजिये. मसाले को किसी प्याली में निकाल लीजिये।

  3. 3

    तेल को कढ़ाई में डालकर अच्छा गरम कर लीजिये. गैस बन्द कर दीजिये, तेल को थोड़ा ठंडा होने के बाद हींग डाल दीजिये. भुने मसाले में नींबूका रस और तेल भी मिला दीजिये।

  4. 4

    एक एक मिर्च उठाइये और मसाला लीजिये, मिर्च के अन्दर मसाला भर कर किसी प्याले या प्लेट में रखते जाइये. सारी मिर्च इसी तरह भर कर तैयार कर लीजिये अब बचा हुआ तेल भी मिर्च के ऊपर डाल दीजिये।

  5. 5

    भरी हुई मिर्च को आप पतले कपड़े से ढककर धूप में भी रख सकते हैं, यदि धूप न हो तो कमरे के अन्दर ही प्याले को रखिये. अचार को आप अभी भी खा सकते हैं लेकिन अचार का असली स्वाद 3 -4 दिन में तैयार हो कर मिलेगा, सारे मसाले मिर्च के अन्दर जज्ब हो जायेंगे, अचार को रोजाना दिन में 1- 2 बार सूखे और साफ चमचे से चलाकर ऊपर नीचे करते रहिये।

  6. 6

    हरी मिर्च का राई वाला अचार तैयार है, अचार को काच या चीनी मिट्टी के कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और आप जब भी खाना खाये कन्टेनर से हरी मिर्च का अचार निकालिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Crystal
Crystal @cook_32801164
पर

Similar Recipes