मूंग की दाल का हलवा (moong ki dal ka halwa recipe in Hindi)

Kanchi Amarnani
Kanchi Amarnani @KanchiAmarnani01

मूंग की दाल का हलवा (moong ki dal ka halwa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपमूंग की दाल
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 3 चुटकीपिसी हुई छोटी इलायची
  5. 1 छोटी चम्मचकेसर
  6. 1/2मुट्ठी भुने हुए बादाम
  7. 2 कपपानी
  8. 1 कपघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूंग की दाल को 5 से 6 घंटे के लिए भिगा दें.
    - भीगी हुई दाल को हाथों से रगड़ कर उसका छिलका अच्छे से उतार लें.
    - इसे मिक्सर में मोटा पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

  2. 2

    एक ओर केसर को दो छोटे चम्मच गर्म दूध में भिगा दें.
    - अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें दाल के पेस्ट को डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें और पकने दें, दाल को 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह भून लें.
    - अब शक्कर, दूध और पानी डालकर दाल को तब तक पकाएं

  3. 3

    जब तक कि शक्कर उसमें घुलकर मिल न जाए.
    - जब दाल चिपकना बंद कर दे और उसका रंग गहरा दिखने लगे तब तक दाल को पकने दें.
    - जब दाल चिकनापन छोड़ने लगे तब केसर वाला दूध उसमें डालकर उसे दोबारा धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि वह फिर से चिकनाई न छोड़ दे.
    - अब उसमें पिसी हुई इलायची डालकर अच्छे से चलाएं और गर्म-गर्म परोसकर दाल के हलवे का स्वाद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchi Amarnani
Kanchi Amarnani @KanchiAmarnani01
पर

कमैंट्स

Similar Recipes