मूंग दाल हलवा (moong dal halwa recipe in Hindi)

Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232

मूंग दाल हलवा (moong dal halwa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 लोग
  1. 1/2 कप_5 से 6 घंटे भीगी हुई धुली मूंग दाल,
  2. 1/2 कप घी,
  3. 1/2 कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई) चीनी,
  4. 1/2 कप दूध,
  5. 1 कप पानी,
  6. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर,
  7. 2 चम्मच बादाम गारनिशिंग के लिये

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दाल को धोकर फूड प्रोसेसर की मदद से दरदरा पीस लें। व दूध वाले मिश्रण को गर्म करें और चीनी घुलने दें, इसमें उबाल आने दें,और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें।

  2. 2

    एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए,अच्छी तरह फ्राई करें।फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले, और अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें।अब.इसमेंइलायची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें। और.हलवे को सर्विंग डिश में निकालें, अब बचे हुए बादाम से मूंग दाल हलवे को गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dheeraj Talreja
Dheeraj Talreja @cook_32541232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes