शाही केसरिया बादाम रबड़ी (shahi kesariya badam rabri recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

शाही केसरिया बादाम रबड़ी (shahi kesariya badam rabri recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
8 लोग
  1. 2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1 कपबादाम
  3. 1 कपशक्कर दो छोटीइलायची
  4. कुछधागे केसर के
  5. 2 चम्मचमिल्कमेड
  6. 1चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  7. 4-5बूँदरोज़ एसेंस कुछ सूखे गुलाब की पंखुड़ी
  8. आवश्यक्तानुसारकटा हुआ ड्राई फ्रूट सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    दो लीटरदूध को मोटे तले वाले पेन में उबालें तब तक उबालें जब तक वह एक लीटर हो जाए

  2. 2

    बादाम को आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें फिर उसको छीलकर मिक्सी में पिसले

  3. 3

    दूध में यह पिसा हुआ बदामडाले 5 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    इसमें शक्कर कुटी हुई इलायची दूध में भिगोई केसर डालकर अच्छे से चलाते हुए पकाएं

  5. 5

    कस्टर्ड पाउडर को आधा कप दूध में घोलकर उबलते हुए दूध में मिलाते हुए डालें जिससे गुठली ना पड़े लगातार चलाते हुए पकाते जाए

  6. 6

    अब यहां दूध गाढ़ा होने तक पकाना है इसमें मिल्कमेड डाल दें अच्छे से मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं गैस ऑफ कर दें अब इसमें रोज़ एसेंस डालें

  7. 7

    तैयार हो गई शाही केसरिया बादाम रबड़ी इसे सूखी गुलाब की पंखुड़ियों तथा कटे हुए ड्राई फ्रूट से सजाएं इसे गरमागरम परोसें या फिर फ्रिज में ठंडा करके खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes