पंजाबी छोले (punjabi chole recipe in Hindi)

Vyaka
Vyaka @cook_33546947

#bm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1- कप छोले भीगो ये हुए
  2. 1 चम्मचबैग्स
  3. 1- इंच दालचीनी
  4. 1- तेज पत्ता
  5. 2- फली इलायची
  6. 4- लौंग
  7. 1/2- छोटे चम्मच नमक
  8. 1/2- छोटे चम्मच जीरा
  9. 1- छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1- छोटे चम्मच कसूरी मेथी
  11. 2- लौंग
  12. 2- फली इलायची
  13. 1-2- सूखी लाल मिर्च
  14. 1/ 4 - छोटे चम्मच हल्दी
  15. 1/4- छोटे चम्मच अमचूर
  16. 1/4- छोटे चम्मच अनार दाना पाउडर
  17. 1 चुटकीभर हींग
  18. 1- छोटे चम्मच छोले मसाला
  19. 3 बड़े चम्मचतेल
  20. 2प्याज, बारीक कटा हुआ
  21. 2टमाटर
  22. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटा हुआ
  23. 1 बड़े चम्मचघी / स्पष्ट मक्खन
  24. 1मिर्च, चीरा हुआ
  25. 1 इंचअदरक
  26. 1/4- छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में टी बैग्स, दालचीनी, तेज पत्ता, फली इलायची, लौंग, साबुत लाल मिर्च,और नमक भी मिलाएं।
    3 कप पानी डालकर 5 सीटी के लिए प्रेशर कुक करें।एक बार प्रेशर कम हो जाने पर, टी बैग्स को हटा दें और सुनिश्चित करें कि छोले पूरी तरह से पक गया हो।

  2. 2

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाई में तेल को गरम करें और तेज पत्ता, साबुत लाल मिर्च,को तलिये।अब इसमें प्याज़ के बाद 1 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और प्याज़ को सुनहरा भूरा होने तक अच्छी तरह से भूने।अब इसमें छोले मसाला डाले।धीमी आंच पर तब तक तलिये जब तक कि मसाला पाउडर खुशबूदार न हो जाए।

  3. 3

    अब इसमें हल्दी, अमचूर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च, अनार पाउडर और चुटकी भरहींग डालें।
    सुनिश्चित करें कि मसाले अच्छी तरह से मिला लीजिए।

  4. 4

    अब एक मिक्सर जार मे टमाटर, हरी मिर्च, दालचीनी पीस लें और अच्छी से एक स्मूथ सी पेस्ट बना ले,अब इसमें डाल दे और अच्छे से पकाए
    तब तक पकाएं जब तक कि जब सारे मसाले कि तेल अलग न हो जाए।

  5. 5

    अब पका हुआ छोले डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। नमक स्वादानुसार और छोले वाली पानी भी डाल दे और अच्छे से मिला ले।इसके बाद, ढककर 15 मिनट के लिए या जब तक कि स्वाद अच्छी तरह से अवशोषित न हो जाए तब तक उबालें।
    स्थिरता को समायोजित करने के लिए अब थोड़ा छोले को मैस कर ले ।

  6. 6

    एक छोटे पैन में घी को गरम करें और मिर्च, अदरक और मिर्च पाउडर डालें।
    आंच को बंद कर दें और मसाले को जलाए बिना थोड़ा सा तलिये।
    तैयार हुए तड़के को पके हुए चनों के ऊपर डालें।

  7. 7

    हमारी पिंडी छोले बनके तैयार है, आपने मन पसन्द तरीके से गार्निश करें और साथ ही गरम गरम छोले रोटी,भटूरा के साथ परोसे, मैने आज पूरी बनाए थी सो पूरी के साथ परोसें है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vyaka
Vyaka @cook_33546947
पर

कमैंट्स

Similar Recipes