फिश शेप गोभी पराठा (fish shape gobi paratha recipe in Hindi)

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

मेरे बच्चे अलग-अलग शेप का पराठा मांगते हैं उन्हें फिश शेप पराठा सबसे ज्यादा पसंद है नहीं भूख होगी और फिर फिश प्रनठी दे दो बड़े शौक से खा जाएंगे और यह देखने में भी सुंदर लगता है और मैंने आज इसके अंदर गोभी भरकर बनाया है इसे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे तक को बहुत अच्छा लगता है
#Rg2

फिश शेप गोभी पराठा (fish shape gobi paratha recipe in Hindi)

मेरे बच्चे अलग-अलग शेप का पराठा मांगते हैं उन्हें फिश शेप पराठा सबसे ज्यादा पसंद है नहीं भूख होगी और फिर फिश प्रनठी दे दो बड़े शौक से खा जाएंगे और यह देखने में भी सुंदर लगता है और मैंने आज इसके अंदर गोभी भरकर बनाया है इसे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे तक को बहुत अच्छा लगता है
#Rg2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
2 लोगो के लिए
  1. 1/2 कटोरी गेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीआलू गोभी की सब्जी
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 5 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    आटे को पानी की सहायता से गूंध ले।

  2. 2

    आलू गोभी की सब्जी ले उसमें सभी मसाले मिक्स कर दें ।

  3. 3

    एक पेड़ा ले उसे अच्छे से बेल ले और फिर फिश की तरह कटिंग कर दे। और उसमें सब्जी भरे और शेप दे दे।

  4. 4

    तवा गर्म करें उस पर पराठे डालें और सेके।

  5. 5

    प्रार्थी को दोनों ओर से अच्छे से चेक ले घी लगाकर।

  6. 6

    तैयार है फिश गोभी पराठा वाओ खाने में मजेदार,लिज्जतदार, स्वादिष्ट आप भी खाइए मेहमानों को खिलाइए जो भी खाएगा वाह-वाह करेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

Similar Recipes