पालक सरसों साग (palak sarson saag recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#Ws1
सर्दियां आते ही बाजार में हर जगह हरी सब्जियां नजर आने लगती हैं. सर्दियों में लौंग पालक, मेथी, सरसों, आदि हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करते हैं सर्दियों में सबसे ज्यादा सरसों का साग (sarson ka saag) खाया जाता है. पंजाब हरियाणा में को सरसों का साग और मक्के की रोटी काफी फेमस भी है. सरसों का साग और मक्के की रोटी खाने में काफी टेस्टी होते हैं

पालक सरसों साग (palak sarson saag recipe in Hindi)

#Ws1
सर्दियां आते ही बाजार में हर जगह हरी सब्जियां नजर आने लगती हैं. सर्दियों में लौंग पालक, मेथी, सरसों, आदि हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करते हैं सर्दियों में सबसे ज्यादा सरसों का साग (sarson ka saag) खाया जाता है. पंजाब हरियाणा में को सरसों का साग और मक्के की रोटी काफी फेमस भी है. सरसों का साग और मक्के की रोटी खाने में काफी टेस्टी होते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनट
४-५
  1. 1 किलोपालक
  2. 500 ग्रामसरसों
  3. 2 चम्मचमक्का आटा
  4. 2-3प्याज लम्बी कटी
  5. 3-4टमाटर बारीक कटे
  6. 3-4हरी मिर्च लम्बी कटी
  7. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक बारीक कटा
  8. 1 चम्मचसाबुत धनिया, सरसों दाना तड़के के लिए
  9. 2 चम्मचसरसों तेल
  10. 1तेज़ पत्ता
  11. 2 चम्मचबटर
  12. 2 चम्मचभुना खड़ा मसाला दरदरा पिसा
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचहींग
  16. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  19. स्वादानुसारसेंधा नमक
  20. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनट
  1. 1

    पालक, सरसों को २-३ पानी में धोकर साफ करें अब उबाल लें नॉर्मल होने दें साग वाला पानी निकाल कर अलग बॉउल में रखें अब ब्लेंडर से दरदरा पीस लें अब पैन में साग डालें मक्का आटे में साग वाला पानी डालकर मिलाएं और साग को चलाते हुए पानी डालकर उबाल आने दें अब धीमी आंच पर पकने दें बीच-बीच में चलाते रहें।अब पैन में तेल डालकर गरम करें धनिया, सरसों दाना डालकर चटकाएं हरी मिर्च, प्याज, हींग, तेज़ पत्ता डालकर लगातार चलाते हुए सिम फ्लेम पर फ्राई करें।

  2. 2

    अब थोड़ा बटर, मसाले डालकर १ मिनट तक भूनें अब टमाटर डालें।

  3. 3

    नमक डालकर सोफ्ट होने, मसाले तेल छोड़ने तक पकाएं अब अमचूर पाउडर, गरम मसाला डालकर १ मिनट तक और पकाएं मसाला साग में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और धीमी आंच पर ३-४ मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    अब सर्विंग बॉउल में डालें और ऊपर से मक्खन डालकर मक्का रोटी,छाछ, मूली, गुड़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

कमैंट्स (6)

Similar Recipes