कद्दू की लाजवाब सब्जी(kaddu ki lajawab sabzi in hindi)

renu onar
renu onar @renuomar

कद्दू की लाजवाब सब्जी(kaddu ki lajawab sabzi in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1/2 किलोहरा वाला कद्दू
  2. 1पुदीना की गड्डी
  3. 5/6हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  5. 1 चम्मचगुण
  6. 2-3चम्मच सरसों तेल
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1/2मेथी दाना
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1 चम्मचकच्चा आम/या बिना हल्दी तेल का कच्चे आम का अचार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को धोकर लंबा-लंबा काट लें।

  2. 2

    आप गैस पर एक कढ़ाई कढ़ाई उसमें तेल डालें तेल गरम होने के बाद हींग जीरा मेथी दाना डालें। जब भी मसाले लाल हो जाए तो कटा हुआ कद्दू डाल दे। सब्जी में स्वाद अनुसार नमक डाल दे। अब इसको चला कर ढक दें गैस की आचं को धीमा रखें। कद्दू की सब्जी में पानी बिल्कुल ना डालें।

  3. 3

    जब कद्दू पक जाए तो इसमें
    गुड और कच्चा आम डाल दे। यदि कच्चा आम नहीं है तो बिना तेल हल्दी का जो अचार रखा जाता है उस आचार् छोटा-छोटा काट लें। और इस सब्जी में डाल दें। 2 मिनट इसे गुड़ के साथ पका ले। इसमें सारे मसाले डाल ले। कटी हुई हरी मिर्च पुदीना धनिया डाल कर मिला ले।

  4. 4

    लाजवाब सब्जी बनकर तैयार है खाने में बहुत स्वादिष्ट है एक बार मेरी तरह आप इसको बनाकर जरूर से देखें फिर मुझे कमेंट कर कर बताएं की सब्जी कैसी बनी।

  5. 5

    अब मैंने लाजवाब कद्दू की सब्जी को परोस दिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

कमैंट्स

Similar Recipes