पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Rihanna
Rihanna @cook_33691796

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 किलोपालक को चॉपर से बारीक बारीक काट लें।
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 250 ग्रामपनीर
  4. 11/2 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  5. 4टमाटर चोप किए हुए ।
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 7,8हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसार देसी घी
  14. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    पालक को ले साफ कर ले और अच्छे से धो ले फिर उसको चौपड़ की सहायता से चौप कर ले।
    अब पालक को दो सिटी दिलवा दें और फिर छन्नी की सहायता से छान लें।

  2. 2

    अब पालक को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर मिक्सी में ग्रैंड कर ले ।
    टमाटर और हरी मिर्च को चॉपर की सहायता से बारीक जॉब करने।

  3. 3

    अब गैस चालू करें उस पर कढ़ाई रखकर कढ़ाई में घी डाले,जीरा डालें,हींग डालें आर हल्का सा चलाएं अब इसमें कटी हुई अदरक डाल ले और 1 मिनट के लिए पकाएं ।
    अदरक बन जाने पर उसमें टमाटर हरी मिर्च डाल दें और पकने दें इतने पनीर ले और पनीर के टुकड़े कर ले

  4. 4

    जब मसाला भुनने लगे तब इसमें मसाले सूखे मसाले डाले और अच्छे से मिक्स करें।
    अब इसमें पिसा हुआ पालक दाल दे और अच्छे से मिक्स करें 5 मिनट तक इसे पकने दें।
    लीजिए अब तैयार है पालक पनीर परोसीए है फुल्के के के साथ या पराठे के साथ चाहे पूरी के साथ यह सब के साथ साथ ही बहुत ही स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rihanna
Rihanna @cook_33691796
पर

कमैंट्स

Similar Recipes