पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Richa sharda
Richa sharda @cook_33721724
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6 सर्विंग
  1. 3आलू
  2. 2गाजर
  3. 1 कटोरीहरी मटर के दाने
  4. 1/2फूल गोभी
  5. 2प्याज बारीक कटे हुए
  6. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1नींबू का रस
  11. 50 ग्रामबटर
  12. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम कुकर मेआलू, गाजर, मटर,गोभी धोकर, छीलकर डाल लेंगे.2 सीटी लगवाएंगे.

  2. 2

    फिर सभी सब्जियों को मैश लेंगे.

  3. 3

    अब एक कड़ाही मे तेल डालेंगे. तेल गरम होने पर जीरा, प्याज, टमाटर को भून लेंगे. अच्छी तरह से भून ने के बाद नमक, पावभाजी मसाला डालेंगे. सभी मैश सब्जी डालेंगे.

  4. 4

    सभी सब्जियों के अच्छी तरह से पक जाने के बाद बटर डालेंगे. हमें पाव भाजी को थोड़ा पतला ही रखना होता है. ऊपर से नींबू भी निचोड़ ले.
    बाजार जैसी मसालेदार पावभाजी घर पर बनकर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa sharda
Richa sharda @cook_33721724
पर

Similar Recipes