मूंगदाल मसाला चीला (moong dal masala cheela recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#ws2
मूंगदाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है। इससे बहुत सी रेसिपीस बनाई जाती हैं। इससे बना नाश्ता बहुत स्वस्थ्यवर्धक होता है, आज मैंने मूंगदाल मसाला चीला बनाये जो बहुत यम्मी बने।

मूंगदाल मसाला चीला (moong dal masala cheela recipe in Hindi)

#ws2
मूंगदाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है। इससे बहुत सी रेसिपीस बनाई जाती हैं। इससे बना नाश्ता बहुत स्वस्थ्यवर्धक होता है, आज मैंने मूंगदाल मसाला चीला बनाये जो बहुत यम्मी बने।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग्
  1. 1 कपमूंगदाल पीली वाली
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. आवश्यकतानुसारनमक
  6. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए
  10. मसाला के लिए -
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 4-5उबले आलू
  13. 1 चम्मचअदरक घिसा हुआ
  14. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  15. 1 चुटकीहींग
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  21. 1/4चम्मच अमचूर पाउडर
  22. स्वादानुसार नमक
  23. 1 चम्मचकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें. फिर पानी निथारकर दाल को मिक्सर में बारीक़ पीस लें.

  2. 2

    अब इसमें सूजी और दही को मिलाकर मिक्सर में ही पीस लें और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. बैटर को 10 मिनट के लिए एक तरफ रख दें.

  3. 3

    उबले आलू मसाला लें.

  4. 4

    पैन में तेल गर्म कर हींग, जीरा चटकाये और अदरक डालकर सौते करें. अब मसाले डालें और सौते करें.

  5. 5

    आलू और हरी मिर्च डालें और मसालों के साथ मिक्स करें. नमक और अमचूर पाउडर मिलाएं. कटी हरी धनिया मिलाकर गैस ऑफ कर दें.

  6. 6

    चीला के बैटर में हल्दी,नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला मिलाएं. नॉनस्टिक तवा गर्म करें.1/4 चम्मच तेल तवे पर डालकर टिश्यू पेपर से तवे पर फैला दें.

  7. 7

    एक चमचे से बैटर तवे पर डालकर गोल फैलाएं. जब ऊपरी परत सूखी दिखने लगे तब किनारों पर तेल फैलाएं. अब चीले को पलटकर शेक लें.

  8. 8

    अब चीले पर आलू मसाला फैलाएं और फोल्ड कर लें.

  9. 9

    मूंगदाल मसाला चीला तैयार है. चटनी और टोमेटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes