वेजी मसाला इडली (Veggie Masala Idli recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#auguststar
#time
इडली एक बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी भोजन है. यह कई प्रकार से और विभिन्न सामग्री से बनाई जाती है. आज मैंने मसाला इडली बनाई है जो देखने में जितनी अच्छी लगती है खाने में उतनी ही लाजबाब होती है.

वेजी मसाला इडली (Veggie Masala Idli recipe in hindi)

#auguststar
#time
इडली एक बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी भोजन है. यह कई प्रकार से और विभिन्न सामग्री से बनाई जाती है. आज मैंने मसाला इडली बनाई है जो देखने में जितनी अच्छी लगती है खाने में उतनी ही लाजबाब होती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. वेजी मसाला इडली के लिए -
  2. 1 कपसूजी
  3. 3/4 कपदही
  4. 1गाजर घिसी हुई
  5. 1/4 कपशिमला मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  7. 1/2 इंचअदरक घिसा
  8. स्वाद के अनुसारनमक
  9. 1 टी स्पूनराई
  10. 1/4 टी स्पूनहींग
  11. 6-7करी पत्ता
  12. 1 टेबल स्पूनतेल
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 8-10काजू
  15. 1 टी स्पूनईनोफ्रूट नमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें हींग, राई, करी पत्ता डालें, जब तड़कने लगे तब अदरक डालकर भूनें.

  2. 2

    अब गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालें और कुछ देर पकाएं, नमक डालें और सूजी मिलाये. कुछ देर चलाते हुए भूनें. अब गैस बंद कर सूजी के मिश्रण को एक कटोरे में निकल लें और ठंडा हों जाने दें.

  3. 3

    अब सूजी मसाला में दही मिलाकर 10मिनट के लिए रख दें. अब आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर बैटर बना लें.

  4. 4

    स्टीमर में पानी गर्म करें, बैटर में ईनोमिलाये और ग्रीस किये इडली मोल्ड में पहले एक एक काजू रखें और ऊपर से बैटर डालें। अब इडली को 10-15मिनट के लिए स्टीम कर लें. तैयार मसाला इडली को पोडी पाउडर और नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes