मसाला खिचड़ी (masala khichdi recipe in Hindi)

Anita sharma
Anita sharma @Anita654
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोग
  1. 150 ग्रामचावल
  2. 70 ग्राममूंग दाल
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2आलू
  8. 2प्याज
  9. 1/2 कपमटर छीलें हुए
  10. 1टमाटर
  11. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    प्याज़ को लंबा काटलो टमाटर को बारीकी काटलो सब्जियों को भी काटलो चावल औरमूंग दाल को धो लो।

  2. 2

    कुकर मे तेल डालकर गरम करलो अब जीरा,कढ़ी पत्ता,हींग डालदो फिर लंबा काटा हुआ प्याज़ डालकर भुनलो।

  3. 3

    अब अदरकलहसुन की पेस्ट डालकर 1मिनट भुनलो फिर टमाटर डालकर भुनलो अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्ची पाउडर, गरम मसाला डालकर मिक्स करलो।

  4. 4

    अब सारी सब्जिया डालकर मिक्स करलो फिर धोये हुऐ दाल,चावल, नमक और धनिया डालकर मिक्स करलो अब 3 गुना पानी डालकर कुकर का ढकन लगालो और 3 सिटीआने तक पकाओ

  5. 5

    कुकर ठंडा होने के बाद ढकन खोल के खिचड़ी को चमच से मिक्स करलो अगर पानी कम लगे तो फिरसे गरम पानी डालकर मिक्स करके गैस पे 2मिनट पकालो और फिर घी डालकर पापड़ या अचार के साथ खालो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anita sharma
Anita sharma @Anita654
पर

कमैंट्स

Similar Recipes