गोभी मंचूरियन (gobi manchurian recipe in Hindi)

सीमा सोलंकी
सीमा सोलंकी @Seemasolanki_1722

#CWLW जब कभी मंचूरियन खाने का मन हो बस घर में बनाएं सफ़ाई से जो बच्चों को भी पसंद आए और नुकसान भी न करे ।

गोभी मंचूरियन (gobi manchurian recipe in Hindi)

#CWLW जब कभी मंचूरियन खाने का मन हो बस घर में बनाएं सफ़ाई से जो बच्चों को भी पसंद आए और नुकसान भी न करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार सदस्य
  1. 1फूल गोभी(टुकड़े किए हुए)
  2. 250 ग्राममैदा
  3. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. आवश्कतानुसाररिफाइंड तेल तलने के लिए
  5. 2बड़े प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  6. 250 ग्रामस्प्रिंग ऑनियन (हरा प्याज़ बारीक कटा हुआ)
  7. 150 ग्रामटोमाटोसॉस
  8. 2काली लहसुन(बारीक कटा हुआ)
  9. 4 टुकड़ेअदरक (लंबाई में पतले कटे हुए)
  10. 50 ग्रामसोया सॉस
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. 1 चम्मचसफ़ेद मिर्च पाउडर (दकनी मिर्च)
  13. 1 चम्मचसरसों का तेल
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1 चुटकीभर हींग
  16. 1 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला (ऑप्शनल)
  19. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में रिफाइंड तेल गर्म करने के लिए रख दें।
    जब तक तेल गर्म होता है तब तक एक बर्तन में मैदे और एक चम्मच कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर गोभी के टुकड़े डाल देते हैं।
    तेल गर्म होते ही मीडियम आंच पर गोभी के एक एक टुकड़े को डालकर पकाएं ।
    सुनहरा होने के बाद उन्हें निकल लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई लें उसमें सरसों का तेल गर्म करें उसके बाद उसमें हींग,जीरा डालकर भूनें।
    उसके बाद उसमें बारीक कटा लहसुन,थोड़ा अदरक और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

  3. 3

    इन सभी के सुनहरे होने के बाद उसमें लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,नमक, टोमाटोसॉस, सोया सॉस और सिरका मिलाएं और हल्के हाथ से चलाएं।
    उसके बाद आप उसमे स्प्रिंग ऑनियन डालें और एक मिनिट के लिए ढक कर रख दें।

  4. 4

    एक कटोरी में एक चम्मच कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर कढ़ाई में मिलाएं और हल्के हाथ से चलाएं।
    थोड़ा गाड़ा होने के बाद उसमें तली हुई गोभी को अच्छे से चलकर मिलाएं और एक मिनिट तक ढक कर रख दें।

  5. 5

    गैस बंद करके उसमें गर्म मसाला, हरा धनिया और अदरक के टुकड़े डालकर गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सीमा सोलंकी
पर
मैं एक माँ हूं मुझे पता है कि मेरे बच्चों को क्या और कैसे खिलाना है तो बस उन्हीं के लिए नए नए तरीके से व्यंजनों को तैयार करती हूं,इसलिए मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैl
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes