पापड़ चाट (papad chaat recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पीस पापड़
  2. 1पीस प्याज
  3. 1पीस टमाटर
  4. 1/2पीस खीरा
  5. 1/2 कपभुजिया
  6. 1/2 चम्मच नींबूका रस
  7. 2 चम्मच हरा धनिया की गाढ़ी चटनी
  8. 2 चम्मच बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता
  9. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  10. 1/3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारकाला और सादा नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पापड़ को तवे पर या गैस पर सेंक लें खीरा, टमाटर के बीज निकाल कर बारीक काट लें और प्याज़ को बारीक काट लें

  2. 2

    एक बाउल में बारीक कटे हुए टमाटर और प्याज़ हरा धनिया पत्ता, खीरा, नींबू का रस मीला लें

  3. 3

    सेके हुए पापड़ पर गाढ़ी हरी धनिया की चटनी लगा लें चटनी लगे हुए पापड़ पर मिक्स किया हुआ खीरा टमाटर और प्याज़ हरा धनिया पत्ता, चाट मसाला, नमक और लाल मिर्च पाउडर फैला लें

  4. 4

    तैयार मसाला पापड़ पर सेब भुजीया फैला कर तुंरत सर्व करें
    पापड़ जब सर्व करना हो तभी तुंरत तैयार करें नहीं तो पापड़ सॉफ्ट हो जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes