अमृतसरी छोले (Amritsari chole recipe in hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

#ws3
"तरी स्पेशल"

अमृतसरी छोले (Amritsari chole recipe in hindi)

#ws3
"तरी स्पेशल"

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 /2 घंटा
3,4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामछोले
  2. 6,7लहसुन
  3. 1दालचीनी
  4. 2,3बड़ी इलायची
  5. 1,2छोटी इलायची
  6. 3,4लौंग
  7. 5,6काली मिर्च
  8. 2,3तेज पत्ता
  9. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  10. 1 चम्मचचाय पत्ती
  11. आवश्यकतानुसारपानी
  12. 3 बड़े चम्मचतेल
  13. 2बड़े प्याज़ का पेस्ट
  14. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  15. 3,4टमाटर की प्युरी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2हरी मिर्च कटी हुई
  18. 1 इंचअदरक के लच्छे, लम्बे कटे हुए
  19. 1 बड़ा चम्मचधनियां पाउडर
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  22. 2 बड़े चम्मचअनार दाना पाउडर
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1 चम्मचगर्म मसाला
  25. 2 बड़े चम्मचहरा धनियां कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 /2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले छोलों को 5 घंटे पानी में भिगो दें।

  2. 2

    जब छोले अच्छे से भीग जाएंगे तो उनको एक कुकर में डाल देंगे ।अब छोलों में पानी डालेंगे ओर उसमे लहसुन,दालचीनी,बड़ी इलायची, छोटी इलायची, लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ता, अजवाइन,थोड़ा नमक सभी को डालदेंगे ।

  3. 3

    अब एक पेन मैं पानी डालेंगे और चाय पत्ती डालकर अच्छे से उबाल लेंगे। अब इस पानी को छान कर छोले वाले कुकर में डाल कर 3,4 विशील लगा लेंगे।

  4. 4

    अब कुकर बिल्कुल ठंडा हो जाए तब खोले और चेक करें की। छोले गले या नही।

  5. 5

    अब कुकर में तेल डालकर गर्म करेंगे। प्याज का पेस्ट डालेंगे ओर पकाएंगे। प्याज को गलाने के लिए आवशक्तानुसार पानी डालें। सुनहरे होने तक पकाएं।

  6. 6

    अब उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालें, टमाटर की प्युरी, हरी मिर्च,अदरक के लच्छे, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अनारदाना पाउडर डालकर, नमक स्वादानुसार डालकर सभी को अच्छे से पका लें,जब तक की वह तेल न छोड़ दे।

  7. 7

    जब मसाले पक जाए तो छोलों को उसके पानी के साथ मसालों मैं डालकर मिला दे। पानी डालकर उबाल लगा लें।

  8. 8

    अब उसमे कसूरी मेथी, गर्म मसाला डालकर चलाएं। हरा धनियां काट कर डाल दे, सब्ज़ी को थोड़ी देर पकाएं और उतार लेंगे।

  9. 9

    हमारा अमृतसरी छोले तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

Similar Recipes