अमृतसरी छोले (Amritsari chole recipe in hindi)

Smita Srivastava
Smita Srivastava @cook_20430391
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकाबुली छोले
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2-3टुकड़ा खड़ा दालचीनी
  4. 2बड़ी इलाइची
  5. 4-5 हरी इलाइची
  6. 2 हरी मिर्च
  7. आवश्यकता अनुसारलौंग और काली मिर्च
  8. 2मध्यम साइज प्याज बारीक कटा हुआ
  9. 2मध्यम साइज टमाटर का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2लाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मच अदरक
  13. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 + 1/2 अदरक लहसुन का पेस्ट
  16. आवश्यकता अनुसारलहसुन के टुकड़े
  17. 1/2 लीटरपानी
  18. 2 बड़े चम्मचचाय पत्ती
  19. 1/4मीठा सोडा
  20. 4 बड़े चम्मच कुकिंग आयल
  21. 1/4 छोटी चम्मच खड़ा जीरा
  22. 2 बड़ा चम्मचछोले मासले (किसी ब ब्रांड का)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन म पानी और चाय पत्ती डाल के उबाले चाय का रंग आने तक।

  2. 2

    अब एक कुकर म भीग हुआ काबुली चूले डाले और अब चाय का पानी छान लें।

  3. 3

    उसके बाद दालचीनी, नमक, बड़ी इलाइची, छोटी इलाइची, लौंग, काली मिर्च, हरि मिर्च, मीठा सोडा, अदरक का टुकड़ा डालकर छोले को बॉईल कर ले 4-5 सिटी तक।

  4. 4

    एक कढ़ाई म कोकिंग आयल डाले तेल गरम होने के बाद जीरा डालें। जीरा चटकने के बाद उसमें बारीक कटा हु प्याज डाल और लाल होने तक भूने।

  5. 5

    टमाटर का पेस्ट कर मद्धिम आंच पे भुने। टमाटर भुनने के बाद उसमें हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर और अदरक लशुन का पेस्ट डाल कर भुनने जब तक मासले तेल न छोड दे।

  6. 6

    जब मासले पूरी तरह से भुंन जै उसमे उबले हुए छोले पानी के साथ डाले और हल्के हाँथ से मासले के साथ मिलाए अब उसमें चूले मासले डाल कर मिलै और थोड़ी दे उबलने दे।

  7. 7

    छोले उबलने के बाद उससे सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Smita Srivastava
Smita Srivastava @cook_20430391
पर

Similar Recipes