अमृतसरी पिन्डी छोले (Amritsari pindi chhole recipe in Hindi)

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190

#india
#पोस्ट ४

अमृतसरी पिन्डी छोले (Amritsari pindi chhole recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#india
#पोस्ट ४

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामसफेद चने भिगोए हुए
  2. 1 चम्मचचाय पत्ती
  3. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  4. मसाला बनाने की सामग्री
  5. 2 चम्मचचना मसाला
  6. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचअनार दाना पीसा हुआ
  11. 1/2 चमचहिंग
  12. 1 टी स्पून कसूरी मेथी
  13. ग्रेवी की सामग्री
  14. 1तेज पत्ता
  15. 1टुकड़ा दाल चीनी
  16. 1बड़ी इलायची
  17. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  18. 1प्याज कद्दूकस किया
  19. 2-3टमाटर मैश किये
  20. आवश्यकता अनुसारपनीर के क्यूब
  21. 1 चम्मचकटी हरी मिर्च
  22. 1/2 चम्मचकटी अदरक
  23. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  24. आवश्यकता अनुसारकटा हरा धनिया
  25. आवश्यकता अनुसार सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुक्कर मे तेल डालें अच्छी तरह गरम होने दें फिर खरे मसाले डालें तेज पत्ता, बड़ी इलायची, दाल चीनी अब कद्दू कस किया प्याज डालें गोल्डन होने तक भूने दूसरी तरफ एक कटोरी में चना मसाला तैयार करें सबसे पहले चना मसाला, सूखा धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, लाल मिर्च, अनार दाना पीसा हुआ, हिंग कसूरी मेथी सभी मसालों को उपर लिखे अनुपात में लें और मिक्स करें ।

  2. 2

    जब प्याज भून लें तब इस मसाले को डालें और मिक्स करें थोड़ा पानी डालकर ढक्क कर पकने दें ५ मिनिट बाद खोलकर इसमे मैश टमाटर डालें काली मिर्च पाउडर डालें अदरक लहसुन पेस्ट डालें ढक्क कर पकाएं जब मसाले से घी अलग होने लगे तब भीगे हुए चने डालें और मिक्स करें ।

  3. 3

    दूसरी तरफ पैन में १/२ गिलास पानी डालें उबाल आने पर चाय पत्ती डालें और उबलने दें फिर इस पानी को छान लें और चने में डालें और १/२ गिलास पानी और डालें या जीतने गाढे़ आप बनाना चाहें उस तरह पानी कम या ज्यादा कर सकते हैं डालकर मीठा सोडा डालें अब कुक्कर बन्द करके ४ से ५ सीटी मिडियम फ्लेम पर आने तक पकने दें फिर गैस बन्द करके ठंडा होने पर खोले नमक मिर्च चेक कर लें।

  4. 4

    चने में कटी अदरक डालें एक पैन में १/२ करती तेल गरम करें कटी हरी मिर्च डालें इस तड़के को चने पर डालें तले हुए पनीर क्यूब डालें और कटे हरे धनिये से सजाकर गरमागरम चावल या भटूरे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

कमैंट्स

Similar Recipes