मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#AWC
#AP2
मैंने बनाई है मटर पनीर की चटपटी सब्जी मेरे बच्चों को मटर पनीर की सब्जी बहुत ही पसंद है विशेषकर इसको चावल के साथ खाना

मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

#AWC
#AP2
मैंने बनाई है मटर पनीर की चटपटी सब्जी मेरे बच्चों को मटर पनीर की सब्जी बहुत ही पसंद है विशेषकर इसको चावल के साथ खाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 3मीडियम साइज के टमाटर
  3. 1/2 कटोरी मटर
  4. 1 चम्मचफ्रेश मलाई
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  10. 4-5हरी मिर्च
  11. आवश्यकतानुसार तेल
  12. 1हरी इलायची एकलौंग पांच कालीमिर्च
  13. 1 टुकड़ाजावित्री एक टुकड़ा दालचीनी
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  16. 1 चम्मचछोटी जीरा
  17. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पनीर को छोटे टुकड़ों में काट लें टमाटर पर भी छोटे टुकड़े काट लें हरी मिर्च के भी पीस कर ले

  2. 2

    कढ़ाई गैस पर गर्म करें और एक चम्मच तेल डालकर उसमें आधा चम्मच जीरा और सभी खड़े मसाले डालकर टमाटर हरी मिर्च अदरक डालें और 5 मिनट तक चलाते हुए भूनें

  3. 3

    टमाटर को किसी मिक्सी जार में कर ले और 2 आइस के पीस डालकर पीस लें

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई गर्म होने रखें और उसमें दो चमचा तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें जीरा और एक चुटकी हींग डाल दे फिर टमाटर का पेस्ट डालकर चलाते हुए 2 मिनट के लिए भूने

  5. 5

    और हल्दी लाल मिर्च धनिया पाउडर गरम मसाला डालकर चलाएं और फ्रेश क्रीम डाल दे लगातार चलाते रहे जब टमाटर का पेस्ट तेल छोड़ने लगे तब उसमें मटर डाल दे और एक गिलास पानी डालकर 5 मिनट के लिए खोला ले

  6. 6

    पनीर के पीस डालकर 5 मिनट और खोला ले और उसमें नमक डाल दे और सबसे बाद में आधी चम्मच कसूरी मेथी डालकर गैस बंद कर दे हमारी स्वादिष्ट पनीर की सब्जी बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes