मटर मशरूम की सब्जी (matar mushroom ki sabji) in Hindi recipe

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#2022
#week6
आज मैंने मटर मशरूम की सब्जी बनाई हुई है जो की बहुत ही टेस्टी बनती है और बच्चों को तो बेहद पसंद है तो चलिए शुरू करते हैं मटर मशरूम की सब्जी बनाना।

मटर मशरूम की सब्जी (matar mushroom ki sabji) in Hindi recipe

#2022
#week6
आज मैंने मटर मशरूम की सब्जी बनाई हुई है जो की बहुत ही टेस्टी बनती है और बच्चों को तो बेहद पसंद है तो चलिए शुरू करते हैं मटर मशरूम की सब्जी बनाना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममशरूम
  2. 250 ग्राममटर
  3. 2प्याज बड़े साइज के
  4. 5टमाटर
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 7-8कली लहसुन की
  7. 1 कटोरीमलाई
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मशरूम को अच्छे से धो लेंगे धोने के बाद उसको कट कर लेंगे।

  2. 2

    अब मशरूम को 2 मिनट के लिए खौलते हुए पानी में डाल देना है। मशरूम की सारी गंदगी निकल जाती है इससे अब इस को पानी से बाहर निकाल कर के बाउल में रख लेंगे।

  3. 3

    मटर को छीललेंगे।

  4. 4

    प्याज लहसुन अदरक सभी को छीलकर के अच्छे से धो लेंगे टमाटर को भी धो लेंगे और एक मिक्सी जार में डाल कर के सभी को पीस लेंगे।

  5. 5

    गैस पर एक कुकर चढ़ाएंगे और उसमें हींग डाल देंगे ही डालने के बाद टमाटर और प्याज़ का पेस्ट डाल देंगे और मलाई भी डाल देंगे सारे मसाले भी डालेंगे और लगातार चलाते रहना है जिससे कि मसाला फटे नहीं।

  6. 6

    मसालों को लगातार इसलिए चलाना है कि मलाई और टमाटर की वजह से कभी कभी मसाला फटा फटा सा हो जाता है।

  7. 7

    मसाले अच्छे से भून गए हैं इससे तेल भी छूटने लगा है अब हम इसमें मटर और मशरूम डाल देंगे।

  8. 8

    सब्जी को अच्छे से चलाएंगे और उसमें पानी डाल कर के स्वादानुसार नमक डाल देंगे और कुकर का ढक्कन बंद करके एक सिटी लगा देंगे।

  9. 9

    मटर मशरूम की सब्जी बहुत ही टेस्टी बनी है अब इसे एक बाउल में निकाल कर के सर्व करेंगे आप इसे चपाती चावल या पराठा किसी के साथ भी खाइए बहुत ही टेस्टी और लजीज लगती है।

  10. 10

    आप अपने कमेंट हमें जरूर भेजिए की मटर मशरूम की सब्जी कैसी बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes