मसालेदार सफेद छोले (Masaledar safed chole recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ws3
पंजाबियों की फेमस डिश होती है छोले, छोले कई वैरायटी में मनाए जाते हैं सबका अपना अपना स्वाद,अपना अपना तरीका होता है, आज हम मसाले वाले सफेद छोले बनाएंगे पूरी के साथ

मसालेदार सफेद छोले (Masaledar safed chole recipe in Hindi)

#ws3
पंजाबियों की फेमस डिश होती है छोले, छोले कई वैरायटी में मनाए जाते हैं सबका अपना अपना स्वाद,अपना अपना तरीका होता है, आज हम मसाले वाले सफेद छोले बनाएंगे पूरी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4-5 व्यक्ति
  1. 3 कपपूरी के लिए आटा
  2. 1 चम्मचनमक,
  3. 2 कटोरीतेल
  4. 1 चम्मचमोयन के लिए,
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. 2कटोरीछोलो के लिए छोले रात के भीगे हुए
  7. 3बड़े प्याज
  8. 1/2 कटोरीलहसुन
  9. 2 इंच अदरक
  10. 3टमाटर
  11. 3 हरी मिर्च
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचछोले मसाला
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  17. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  19. 3 चम्मचसरसों का तेल
  20. 1/2 चम्मचजीरा
  21. 1/4 चम्मचहींग
  22. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  23. 2लौंग
  24. 2 काली मिर्च
  25. 1 तेजपत्ता
  26. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक परात में आटा लेंगे उसमें नमक और मोयन मिलाकर उसको पूरी बनाने के लिए आटा लगाकर रेस्ट को रख देंगे

  2. 2

    छोलो को हम कुकर में उबाल के रख लेंगे और कढ़ाई में हम छोलो के लिए मसाला बनाएंगे तो हम एक कड़ाई लेंगे और उसमें तेल गर्म करेंगे फिर उसमेंलौंग काली मिर्च तेजपत्ता जीरा और हींग डालेंगे

  3. 3

    फिर हम इसमें प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट बनाकर उसको अच्छे से ब्राउन होने तक भुनेगे

  4. 4

    प्याज का पेस्ट भूनने के बाद अब इसमें टमाटर और हरी मिर्ची का पेस्ट डालेंगे और उसको भी अच्छे से भुनेगे

  5. 5

    अब इसमें हम सारे सूखे मसाले डाल देंगे और सबको अच्छे से मिक्स करेंगे और 2 मिनट भूनने के बाद हम इसमें हमारे उबले हुए छोले मिला देंगे अब सबको अच्छे से मिक्स करेंगे और दो मिनट तक धीमी आंच पर इसको उबलने देंगे और उसमें गरम मसाला और हरा धनिया काटकर मिक्स करेंगे

  6. 6

    अब हम पूरी के आटे को अच्छे से मलेंगे और फिर उसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर पूरियां बनाएंगे और उसको गर्म तेल में तलेंगे और छोलो के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes