तिल गुड़ के लड्डू (Til-Gud Ladoo recipe in Hindi)

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#ws4
यह रेसिपी सर्दियों में खाई जाती है और यह मीठी रेसिपी है और आसान रेसिपी है।

तिल गुड़ के लड्डू (Til-Gud Ladoo recipe in Hindi)

#ws4
यह रेसिपी सर्दियों में खाई जाती है और यह मीठी रेसिपी है और आसान रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्रामसफेद तिल
  2. 150 ग्रामगुड़
  3. 1/2 चम्मच घी
  4. 5-7अखरोट के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गुड को कद्दूकस कर ले।

  2. 2

    एक कड़ाई ले उसमें घी डाले घी डालने के बाद गुड़ को डाले गुड़ को धीमी आंच पर पकाएं जैसे ही वह गुड़ सकेगा तो वह चाशनी के फॉर्म में आ जाएगा तब उसमे तिल डाल दे और अच्छी तरह से दोनों चीजों को मिक्स कर दे।

  3. 3

    मिक्स होने के बाद इन दोनों चीजों के मिश्रण को ठंडा होने से पहले दोनों हाथों पर पानी लगाकर लड्डू का आकार देकर तिल गुड़ के लड्डू तैयार हो जाएंगे।

  4. 4

    फिर ऊपर से अखरोट के टुकड़ों को लगा दे तो तैयार है तिल गुड़ के लड्डू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes