कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe In Hindi)

Nikita Gupta
Nikita Gupta @Shivaksh
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 200पनीर
  2. 200 ग्रामप्याज
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 1 इंचअदरक
  5. 10-13काली लहसुन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को व्होकोर आकर में काट लेंगे उसके बाद उसमे कॉर्नफ्लोर मिला देंगे और थोड़ा नमक, मिर्च पाउडर । अमचूर पाउडर। डालकर रेस्ट के 5 मिंट रहने देंगे

  2. 2

    प्याज शिम्ला मिर्च सबको चोकोर आकर में काट लेंगे।। अब फ्राई पैन गर्म करेंगे । उसमे ऑयल डालेंगे । फिर पनीर को हल्का फ्राई कर लेंगे।।

  3. 3

    अब लहसुन और अदरक का पेस्ट तैयार कर लेंगे और फ्राई पैन में डालेंगे 1 मिंट बाद प्याज़ डालेंगे।। पय्याज को ब्राउन होने तक फ्राई करेंगे अब उसे निकाल लेंगे और शिमला मिर्च को फ्राई कर लेंगे।। फिर फ्राई पैन में सब मिक्स करके हल्दी नमक स्वादानुसार डालेंगे और ऊपर से सोया सॉस, टोमॅटोसौस डालेंगे। और चिली पनीर मसाला। हरे धनिया पत्ता से गार्निश करेंगे।। तैयार है पनीर चिली मसाला।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Gupta
Nikita Gupta @Shivaksh
पर

Similar Recipes