मूली की भुर्जी

Priyanka
Priyanka @Priyanka11

मूली की भुर्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 1/2मूली।कटी हुई
  2. 3मूली के पत्ता कटे हुए
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 2प्याज कटा हुआ
  9. 2टमाटर
  10. 6काली लहसुन
  11. 1 टुकड़ाअदरक का

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूली भुर्जी बनाने के लिए मूली का मोटा छिलका उतार ले और बारीक काट ले मूली के पत्तो को भी काट ले

  2. 2

    मूली के।पत्तौर छीलको को पानी से अच्छे से वाश कर ले एक कुकर में डाले नमक,पानी हींग मिला कर कुकर में 3,4 सीटी लगा ले

  3. 3

    प्याज को बारीक कटे टमाटर कद्दूकस कर ले लहसुन अदरक को भी कद्दूकस कर ले
    पैन में ऑयल डाले अजवाइन डाले लहसुन अदरक को भूने प्याज़ भी मिला दे जब भून जाए टमाटर भी मिला दे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डाले और मूली की भुर्जी को भी मिक्स कर दे

  4. 4

    मूली की भुर्जी को तब तक पकाए जब तक भुर्जी ऑयल न छोड़ दे गैस का फ्लेम बंद कर दे मूली की भुर्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka
Priyanka @Priyanka11
पर

Similar Recipes