आम का हींग वाला अचार (aam ka hing wala achar recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#wow2022
अचार के नाम से मुंह में पानी आ जाता है आम का हींग वालाअचार बहुत चटपटा और स्वादिष्ट बनता हैंमैने इसमें हींग डाल कर बनाया है ये जल्दी भी बन जाता है और चटपटा लगता है

आम का हींग वाला अचार (aam ka hing wala achar recipe in Hindi)

#wow2022
अचार के नाम से मुंह में पानी आ जाता है आम का हींग वालाअचार बहुत चटपटा और स्वादिष्ट बनता हैंमैने इसमें हींग डाल कर बनाया है ये जल्दी भी बन जाता है और चटपटा लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकच्चा आम
  2. स्वादानुसारनमक
  3. स्वादानुसारलाल मिर्च
  4. 1 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को धो कर सूखा लें और फिर उसका छिलका उतारकर उसके पीस काट लें

  2. 2

    अब उसको एक बर्तन में डालें और उसमें नमक, लाल मिर्च और हींग मिक्स करें और उसको अच्छे से मिक्स करें 3उसको किसी डिब्बे में डाल कर धूप में रखें

  3. 3

    ये अचार जल्दी बन जाता है पूरी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है जब बन जाए तो उसको स्टोर कर के रखे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Top Search in

Similar Recipes