स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा सेव पूरी चाट (street style golgappa sev puri chaat recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#fm1
#aloosevpurichat
#Streetstylefood

मैंने यह स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा आलू सेव पूरी चाट बनाई है... जो कि मुंबई की फेमस स्ट्रीट स्नैक्स डिश मे से एक है. साथ ही बच्चे हो या बूढ़े सभी की पहली पसंदीदा चटपटी स्नैक्स डिश मे से एक है.
जब कभी हम बाहर घूमने या फिर शॉपिंग जाते हैं... और हमें भूख लगती है तो सबसे पहले खास कर हमारा ध्यान चाट पूरी के काउंटर पर ही जाता है.. साथ ही यह चटपटी चाट डिश हर शादी पार्टी या फिर छोटे-मोटे फंक्शन मे सर्व की जानेवाली स्टार्टर की शान है.
और मुझे तो सेव पूरी चाट खाना बहुत पसंद है.. किंतु हम हर बार बाहर की चाट खाना अवॉइड करना चाहिए.

ऐसे में हम स्ट्रीट स्टाइल सेव पूरी चाट घर पर ही बनाएंगे. जो की बहुत ही आसान तरीके से बनाई जा सकती है.
चलिए बनाते हैं स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा आलू सेवपूरी चाट.

स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा सेव पूरी चाट (street style golgappa sev puri chaat recipe in Hindi)

#fm1
#aloosevpurichat
#Streetstylefood

मैंने यह स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा आलू सेव पूरी चाट बनाई है... जो कि मुंबई की फेमस स्ट्रीट स्नैक्स डिश मे से एक है. साथ ही बच्चे हो या बूढ़े सभी की पहली पसंदीदा चटपटी स्नैक्स डिश मे से एक है.
जब कभी हम बाहर घूमने या फिर शॉपिंग जाते हैं... और हमें भूख लगती है तो सबसे पहले खास कर हमारा ध्यान चाट पूरी के काउंटर पर ही जाता है.. साथ ही यह चटपटी चाट डिश हर शादी पार्टी या फिर छोटे-मोटे फंक्शन मे सर्व की जानेवाली स्टार्टर की शान है.
और मुझे तो सेव पूरी चाट खाना बहुत पसंद है.. किंतु हम हर बार बाहर की चाट खाना अवॉइड करना चाहिए.

ऐसे में हम स्ट्रीट स्टाइल सेव पूरी चाट घर पर ही बनाएंगे. जो की बहुत ही आसान तरीके से बनाई जा सकती है.
चलिए बनाते हैं स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पा आलू सेवपूरी चाट.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. आवश्यकता अनुसार रेडीमेड गोलगप्पे
  2. 1 कपबारीक बेसन सेव
  3. 2-3उबले और मैश किये हुए आलू
  4. 1/2 चम्मच काला नमक
  5. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 2प्याज बारीक कटी हुई
  7. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1/2 कपधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  9. 1 कपदही
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. सामग्री हरी चटनी के लिए
  12. 1 कपधनिया पत्ती
  13. 1/2 कपपुदीना पत्ती
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. 1/2 इंचअदरक
  16. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  17. 2 छोटी चम्मच नींबूका रस
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. सामग्री मीठी चटनी बनाने के लिए
  20. 1 कपखजूर बीज निकाली हुई
  21. 1/2 कपइमली बीज निकाली हुई
  22. आवश्यकता अनुसारगुड़
  23. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  25. 1/2छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  26. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  27. स्वाद अनुसारसादा नमक
  28. सर्व करते समय सजाने के लिए
  29. 1+1 बारीक कटे हुए टमाटर प्याज
  30. स्वाद अनुसारचाट मसाला
  31. स्वाद अनुसारधनिया पत्ती
  32. स्वाद अनुसारअनार दानी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सेव पूरी बनाने के लिए सबसे पहले इमली और खजूर की मीठी चटनी वह पुदीना की तीखी हरी चटनी बना ले.

  2. 2

    हरी चटनी बनाने की विधि.
    हरी चटनी बनाने के लिए सभी सामग्री को ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें. पानी आवश्यकतानुसार ही डालें. यह चटनी न तो बहुत गाढ़ी होनी चाहिए और न ही बहुत पतली.

  3. 3

    मीठी चटनी बनाने की विधि
    मीठी चटनी बनाने के लिए खजूर और इमली के बीज निकालकर उन्हें कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें. पानी से निकालकर अन्य सभी स्पाइस सामग्री के साथ ग्राइंडर में डालें. जरुरत के अनुसार पानी डालें और पेस्ट बना लें. आवश्यकतानुसार जितनी मीठी चटनी चाहिए उतना गुड़ डालकर चटनी बना सकते हैं.

  4. 4

    टमाटर प्याज़ और धनिया को बारीक बारीक टुकड़ों में काट लें.

  5. 5

    गोलगप्पे वाली गोल पूरी,चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक और बारीक बेसन सेव सब एकत्रित कर ले.

  6. 6

    आलू को मैश कर उसमे नींबू निचोड़े. भूना हुआ जीरा पाउडर व हल्का काला नमक व बारीक़ कटी हुई हरी धनिया ऐड कर दें.

  7. 7

    सेव पूरी सर्व करने के लिए 8 से 10 गोलगप्पों को एक प्लेट में सजाएं.सभी गोलगप्पो के बीच मे छेद कर दें.

  8. 8

    मैश किया हुआ आलू हर गोलगप्पे में डालें. थोड़-थोड़ा प्याज़ हर पूरी में डालें. अब इसके ऊपर थोड़ी-थोड़ी पुदीना कू तीखी हरी चटनी और खजूर इमली की मीठी चटनी डालें. दही, बेसन का बारीक़ सेव और चाट मसाला डालें. ऊपर धनिया पत्ती, बारीक़ कटे हुए प्याज़ टमाटर डालकर गार्निंश करें आप चाहे तो अनारदाना से सजाकर भी पेश कर सकते है.

  9. 9
  10. 10

    आपके चटपटी गोलगप्पे वाली आलू सेव पूरी चाट बनकर तैयार है.

  11. 11

    जब भी चटपटा खाने का मन करें तब यें स्ट्रीट स्टाइल पूरी चाट घर मे बनाकर खाने का आंनद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes