समोसे (samose recipe in Hindi)

Nishtha Patel
Nishtha Patel @Nishtha111
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. आवश्यकतानुसार रिफाइंड
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 किलोआलू
  7. 1 चम्मचमिर्जा पिसा
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 4-5हरी मिर्ची
  10. 2 चम्मचबारीक कटी हुई हरा धनिया
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचपिसी खटाई
  13. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए रिफइंड

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    मैदे को अच्छे से अच्छे से छान लेंगे फिर उसमें नमक अजवाइन रिफाइंड डाल कर अच्छे से मिला लेंगे फिर पानी डालकर उसका एक दो तैयार कर लेंगे

  2. 2

    कुकर में आलू को धो कर दो से तीन सिटी
    लगा कर उबाल लेंगे. फिर चाकू की सहायता से आलू को छील कर उसको किसी चीज़ से फोड़ लेंगे उसमें खटाई नमक पिसा मिर्च हरा धनिया अरे मिर्ची चाट मसाला डालकर अच्छे से मिला लेंगे

  3. 3

    फिर उसकी छोटी-छोटी गोली बनाकर एक चौकी बेलन से बेल लेंगे फिर चाकू से काट लेंगे फिर उसमें भरता वर्कर तिकोना समोसा बना लेंगे एक कड़ाई में सरसों का तेल डालकर उसको डीप फ्राई कर लेंगे अलट पलटकर हल्का सा लाल ब्राउन हो जाए फिर उसको उतार लेंगे

  4. 4

    हमारे गरमा गरम समोसे आलू के तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nishtha Patel
Nishtha Patel @Nishtha111
पर

Similar Recipes