चिली पनीर (chilli paneer recipe in hindi)

Hina Sharma
Hina Sharma @Hinasharma

#rs यह एक काफी मशहूर इंडो चाइनीज रेसिपी है जोकि पनीर और शिमला मिर्च से बनायी जाती है। यह रेसिपी इसके तीखे स्वाद और पनीर के क्रीमी स्वाद के साथ साथ इंडो चाइनीज सॉस के स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है। इसे किसी भी समारोह में स्टार्टर (शुरुआती खाने) के तौर पर परोसा जा सकता है!

चिली पनीर (chilli paneer recipe in hindi)

#rs यह एक काफी मशहूर इंडो चाइनीज रेसिपी है जोकि पनीर और शिमला मिर्च से बनायी जाती है। यह रेसिपी इसके तीखे स्वाद और पनीर के क्रीमी स्वाद के साथ साथ इंडो चाइनीज सॉस के स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है। इसे किसी भी समारोह में स्टार्टर (शुरुआती खाने) के तौर पर परोसा जा सकता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
2 सर्विंग
  1. तलने के लिए:
  2. 1/4 कप कॉर्न फ्लोर / मक्के का आटा
  3. 2 टेबल स्पून मैदा
  4. 1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पून नमक
  8. 1/4 कप पानी
  9. 12 क्यूब्स पनीर
  10. आवश्यकतानुसारतेल, तलने के लिए
  11. सॉस के लिए:
  12. 2 टेबल स्पूनतेल
  13. 2लहसुन, बारीक कटे हुए
  14. 1/2 प्याज, परतें
  15. 1मिर्च, चिरी हुई
  16. 4 टेबल स्पून हरा प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 1/2शिमला मिर्च, कटी हुई
  18. 1 टी स्पून चिली सॉस
  19. 2 टेबल स्पून टोमाटोसॉस
  20. 2 टेबल स्पून सिरका
  21. 2 टेबल स्पून सोया सॉस
  22. 1/4 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  23. 1/4 टी स्पून काली मिर्च
  24. 1/4 टी स्पून नमक
  25. 1 टी स्पून मक्के का आटा / कॉर्न फ्लोर
  26. 2 टेबल स्पून पानी

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में ¼ कप कॉर्न फ्लोर और 2 टेबल स्पून मैदा लें।
    अब इसमें 1 टीस्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून नमक मिलाएं।
    इसमें ¼ कप पानी मिला कर बिना गाँठ वाला बैटर (घोल) तैयार कर लें।
    पनीर के 12 टुकड़े इसमें डालें और इनपर बैटर की परत समान रूप से लगायें। अब आँच पर गर्म तेल में डीप फ्राई करें।

  2. 2

    पनीर के सुनेहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इसे बीच बीच में हिलाते रहें।
    फ्राई किये हुए पनीर को बहार निकालकर एक तरफ रख दें।

  3. 3

    जब तक सॉस अच्छे से न मिल जाए इसे फ्राई करते रहें।
    अब 2 टेबलस्पून पानी में 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर मिला कर कॉर्न फ्लोर घोल तैयार करें

  4. 4

    एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और उसमें 2 लहसुन, 1 मिर्च और 2 टेबलस्पून हरा प्याज़ डालकर हल्का भूनें।
    अब इसमें ½ प्याज़ और ½ शिमला मिर्च डालकर तेज आँच पर भूनें।
    इसके बाद इसमें 1 टीस्पून चिली सॉस, 2 टेबलस्पून टमाटर सॉस, 2 टेबलस्पून सिरका /सिरका और 2 टेबलस्पून सोया सॉस मिलाएं।
    अब इसमें ¼ टीस्पून चिली पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।

  5. 5

    अब कॉर्न फ्लोर घोल को कढ़ाई में डाल कर लगातार मिलाते रहें।
    अब इसे तब तक फ्राई करते रहें जबतक कि सॉस चमकदार और गाढ़ा ना हो।
    अब इसमें फ्राई किये हुए पनीर और प्याज़ मिला दें और अच्छे से मिलाएं।
    और अब फ्राइड राइस के साथ चिली पनीर का आनंद लीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hina Sharma
Hina Sharma @Hinasharma
पर

Similar Recipes