पनीर सैते (paneer satay recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

यह एक इंडो चाइनीज रेसिपी हैं । इस कांटेस्ट में मैंने २ इंग्रीडिएंट यूज किया है , मुम्फली और पनीर डाला हैं ।
#2022 #W1 (रेसिपी १)

पनीर सैते (paneer satay recipe in Hindi)

यह एक इंडो चाइनीज रेसिपी हैं । इस कांटेस्ट में मैंने २ इंग्रीडिएंट यूज किया है , मुम्फली और पनीर डाला हैं ।
#2022 #W1 (रेसिपी १)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 1 चम्मचशेजवान सॉस
  5. 1 चम्मचविनेगार
  6. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 1/2 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  9. 5-6कदुकश कर के लहसुन लें
  10. आवश्यकतानुसार तेल
  11. 25 ग्रामभुना हुआ मुम्फली
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचचीनी या हनी
  15. आवश्यकतानुसार पानी (2 चम्मचकॉर्नफ्लोर सॉरी, ½ कप फोर सॉस)
  16. 1कैप्सिकम का ¼ को काट के छोटे पीस में लें (पूरा थोड़ा लें)
  17. 5 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    मुम्फली को औखली में दर दर कूट के एक प्लेट में रखें ।

  2. 2

    एक बाउल में कॉर्नफ्लोर(२½ स्पून), मैदा, कश्मीरी मिर्च पाउडर (½ स्पून), नमक, अदरक & लहसुन पेस्ट, शेज़वान सॉस(½ स्पून), सोया सॉस(½ स्पून), टमाटर सॉस(½ स्पून) को मिक्स करें और सेमी बैटर बनाए । फिर पनीर को डिप करके फ्राई कर लें । पनीर के बीच में एक स्टिक लगाएं, पनीर लंबा हैं तोह स्टिक बड़ा लें ।

  3. 3

    पैन में तेल, लहसुन, मुम्फली, सिरका, सोया सॉस(½ स्पून), टमाटर सॉस(½ स्पून), शेजवान सॉस(½ स्पून), नमक, कैप्सिकम, कश्मीरी मिर्च पाउडर(½ स्पून), कॉर्नफ्लोर सॉरी(½ स्पून कॉर्नफ्लोर और २ स्पून पानी), हनी, पानी (½ स्पून) डालके मिक्स करे १ मिनट फिर पनीर ऐड करें । फिर पनीर डाले और सॉस में मिक्स करें और प्लेट में सर्व करें । सर्व कर नें के बाद सफेद तिल से गार्निश कर लें ।

  4. 4

    ट्राई करें और कुकस्नाप देना ना भूलें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes