मसाला डोसा (masala dosa recipe in Hindi)

Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
२ लोग
  1. मसाला डोसा की सामग्री
  2. 2 कप(हल्के उबले हुए) चावल
  3. 1/2 कपधुली उड़द
  4. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  5. 2 चम्मच नमक
  6. आवश्यकतानुसार डोसा पकाने के लिए तेल
  7. मसाला बनाने के लिए:
  8. 500 ग्रामउबालकर, टुकड़ों में कटे हुए आलू
  9. 1 1/2 कपप्याज, कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  11. 2 चम्मच तेल
  12. 1 चम्मचसरसों के दाने
  13. 6-7कढ़ीपत्ता
  14. 2 चम्मचनमक
  15. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    मसाला डोसा बनाने की वि​धि

  2. 2

    चावल को धोकर एक बर्तन में भिगो दें, दाल और मेथी दाने को दूसरे बर्तन में 5 से 6 घंटे या फिर पूरी रात ​के लिए भिगोएं। मौसम के अनुसार।

  3. 3

    दाल को स्मूद पीस लें। इसके बाद चावल को पीसकर बैटर तैयार कर लें।

  4. 4

    इसमें नमक और पानी डालकर बैटर को थोड़ा पतला कर लें। इसे खमीर होने के लिए पूरी रात ऐसे ही रखें या मौसम के अनुसार थोड़ा स्पन्जी होने दें।

  5. 5

    अगर बैटर गाढ़ा लगे तो इसे पतला करने के लिए थोड़ा पानी डाल लें। तवा गर्म करने और ब्रुश की मदद से उस पर तेल लगाएं। जब यह पूरी तरह गर्म हो जाए तो इस पर थोड़ा पानी छिड़के और तुरंत इस पर बैटर डालकर फैलाएं, इसे गोलाकार दें।

  6. 6

    इसे बहुत तेजी से करे इसके लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है।

  7. 7

    डोसे को फैलाने के बाद आंच को धीमा कर दें और किनारों पर थोड़ा तेल डालें ताकि डोसा अच्छे से सिक सके।

  8. 8

    जब किनारे हल्के ब्राउन होने लगे तो पतली करछी से डोसे को हटाएं। डोसे के बीच में स्टफिंग रखें और उसे फोल्ड कर दें।

  9. 9

    चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।

  10. 10

    मसाला फीलिंग बनाने के लिए:

  11. 11

    पैन गर्म करें और इसमें सरसों के दान, प्याज, कढ़ीपत्ता और हरी मिर्च डालें और तेज आंच पर भूनें तब तक भूने जब तक प्याज़ ट्रांसपेरेंट न हो जाए।

  12. 12

    इसमें नमक और हल्दी डालकर अच्छे मिक्स करें, आलू डालने से पहले।

  13. 13

    आलूओं को अच्छे से मिक्स करे और इसमें थोड़ा पानी डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes