सामग्री

40 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1गोला कसा हुआ
  2. 100 ग्रामबादाम
  3. 100 ग्रामखरबूजा की गिरी
  4. 50 ग्रामचिरोंजी
  5. 50 ग्राममखाने
  6. 100 ग्रामकाजू
  7. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 2 कपचीनी
  9. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गोला को कस लें। बादाम काजू मखाने को भून कर मिक्सी में दरदरा पीस ले। एक थाली पर देसी घी लगा कर रख ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाही मे पानी डाल दें और गरम होने पर चीनी डाल दें और ३तारकी चाशनी बना लें। इलायची पाउडर डाल कर मिला दे अब गैस सिम कर दे और ड्राई फ्रूट्स को डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब जल्दी से थाली पर मिश्रण डाल देऔरअच्छी से फला दे ३० मिनट बाद कट कर ले बर्फी की शेप में। लीजिए आपकी ड्राई फ्रूट्स की पंजीरी तैयार है।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Vasu Vashist
Vasu Vashist @Vasu10
पर

Similar Recipes