चावल के पापड़ (Chawal ke papad recipe in hindi)

Prem Tomar
Prem Tomar @Prem4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 9 कटोरीपानी
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचकुटी हुई लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गैस को ऑन कर के पतीले में पानी डालकर तुरंत ही चावल का आटा डालें और अच्छे से मिक्स करें ताकि उसमें गुटलिया ना रहे पानी गर्म नहीं होना चाहिए

  2. 2

    अच्छे से मिक्स करते रहे धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट लगेंगे बैटर ना बहुत ही गाढ़ा और ना ही पतला होना चाहिए

  3. 3

    ठंडा हो जाए फिर उसमें नमक जीरा कुटी हुई लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    नीचे धूप में प्लास्टिक बिछा कर ऊपर से मीडियम आकार के पापड़ बनाते जाएं 1 दिन सूखने में लगेगा दूसरे दिन आप पापड़ तल कर खा सकते हैं सूखने के बाद यह पापड़ एकदम पतले हो जाते हैं

  5. 5

    आप इस पापड़ को साल भर के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prem Tomar
Prem Tomar @Prem4
पर

Similar Recipes