जीरा आलू (jeera aloo recipe in Hindi)

Niyti jain
Niyti jain @Niytijain

#AWC#AP2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 सर्विंग
  1. 400 ग्रामआलू- (उबले-छिले हुए)
  2. 2-3 चम्मच तेल-
  3. 2-3 चम्मच हरा धनिया- (बारीक कटा हुआ)
  4. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर-
  6. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर-
  7. 1 छोटी चम्मचजीरा-
  8. 1 इंचअदरक का टुकड़ा- (कद्दूकस किया हुआ
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर-
  10. ¼ छोटी चम्मच गरम मसाला- से कम
  11. 1 छोटी चम्मच नमक- या स्वादानुसार
  12. 2हरी मिर्च- (लंबाई में काटी हुई
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी-
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    जीरा आलू बनाने के लिए पैन गरम कर लीजिए. जब तक पैन गरम हो, तब तक आलू काटकर तैय़ार कर लीजिए.

  2. 2

    इसके लिए, एक-एक करके आलू लीजिए और चाकू से 4 भागों में काटकर रख लीजिए. हमने छोटे-मध्यम आलू लिए है, इसलिए 4 टुकड़े किए है. बड़े आलू को ज्यादा टुकड़ों में भी काट सकते हैं.

  3. 3

    पैन गरम होने के बाद, इसमें 2 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. तेल गरम होते ही पैन में हींग और जीरा डाल दीजिए.

  4. 4

    जीरा के चटखने पर तेल में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, कसूरी मेथी, लाल मिर्च और आलू डाल दीजिए. मसालों को तेल में डालते समय चलाते रहिए ताकि ये जल न जाएं.

  5. 5

    इसके बाद, सब्जी में नमक, गरम मसाला और अमचूर पाउडर भी डाल दीजिए. सारी सामग्री को भूनते हुए अच्छे से मिला लीजिए. इसी तरह से सब्जी को 3 से 4 मिनिट अच्छे से भुनने दीजिए.

  6. 6

    जीरा आलू तैयार हैं, इनमें हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए और गैस बंद कर दीजिए. स्वादिष्ट जीरा आलू को चपाती, नान या परांठे के साथ परोसिए या फिर टिफिन में पैक कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niyti jain
Niyti jain @Niytijain
पर

Similar Recipes