मेदु वड़ा (medu vada recipe in Hindi)

Aman
Aman @Aman666

मेदु वड़ा (medu vada recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. मेदू वड़ा सामग्री :-
  2. 2 कपउडद दाल
  3. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1+1/2 चम्मच अदरक कद्दूकस करके
  5. 1/4 कपबारीक कटा हुआ नारीयल
  6. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. चटनी सामग्री :-
  10. 1 कपनारीयल के टुकडे
  11. 1/4 कपरोस्टेड चना दाल (डाळे)
  12. 5हरी मिर्च
  13. 2अदरक का टुकडा
  14. 8-10लहसुन कलिया
  15. आवश्यकता अनुसार धनिया
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. सांबार सामग्री :-
  18. 1 कपअरहर दाल
  19. 2टमाटर
  20. 2प्याज
  21. 2सहजन शेंग
  22. 3/4 कपकटा हुआ कद्दू
  23. 6-7लहसुन कलिया
  24. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  25. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 2 चम्मचसांबार मसाला
  27. 2 इमली का पल्प
  28. 2+1/2 चम्मच गुड पाउडर
  29. 1 चम्मच गरम मसाला
  30. 1 चम्मच भूना हुआ धनिया पाउडर
  31. 1 चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
  32. 1 चम्मचराई
  33. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  34. 1/4 चम्मचहींग
  35. 4 चम्मचतेल
  36. 8-10करीपत्ता
  37. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उडद डाल धोकर 5-6 घंटे भिगोकर रखना। अब उसमें से पानी निकालकर मिक्सर में स्मुथ पीस लेना।उडद डाल के बॅटर में कटी हुई हरी मिर्च, अद्रक, कटा हुआ नारीयल, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करके उसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करना।

  2. 2

    अब उडद डाल के बॅटर को पानी के हाथों से चाय की छन्नी के उपर डालकर बीच में होल बनाकर गर्म तेल में डालकर तल लेना।सुनहरा रंग और हलका क्रिस्पी होने तक अच्छी तरह तल लेना।

  3. 3

    चटनी की सभी सामग्री मिक्सर जार में डालकर पीस लेना। पसंदनुसार तडका लगाना।

  4. 4

    अरहर डाल धोकर उसमे आवश्यकता नुसार पानी डालकर उसमें 1 कटा हुआ प्याज़ और 1 कटा हुआ टमाटर डालकर कुकर में पका लेना। एक बर्तन मे तेल गर्म करके उसमें राई, मेथी दाना, हलदी, हींग, करीपत्ता डालकर तडका करके उसमें प्याज़ और टमाटर डालकर अच्छी तरह भून लेना अब उसमें सभी मसाले डालकर सौते करना। अब उसमें कद्दू, सहजन शेंग और पकी हुई डाल डालकर अच्छी तरह मिक्स करके उसमें नमक,इमली का पल्प और गुढ डालकर अच्छी तरह मिक्स करके उबालकर लेना।

  5. 5

    गरमा गर्म मेदू वडा सांबार चटनी के साथ सर्व्ह करना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aman
Aman @Aman666
पर

Similar Recipes