पनीर बटर मसाला (paneer butter masala recipe in Hindi)

Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
Pune

# AWC #AP2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपनीर टुकड़ों में कटा हुआ
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 5-6टमाटर
  4. 2तेजपत्ता
  5. 2सूखी लाल मिर्च
  6. 1दालचीनी
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1/2 कपकाजू
  9. 1 टुकड़ाअदरक
  10. 5-6 चम्मचबटर
  11. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  12. 1/2 छोटा चम्मचमिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 2 चम्मचभूमि में कसूरी मेथी
  16. 1/2 कपक्रीम
  17. 1/2 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  18. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  19. स्वाद के अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक पैन एक चम्मच तेल डालेंगे और गर्म होने देंगे, फिर हम उस में टमाटर काटकर डालेंगे, तेजपत्ता, लाल मिर्च, दालचीनी, हरी मिर्च, काजू, अदरक और आधा कप पानी डालकर अच्छे से मिला ले और मध्यम आंच पर 15 मिनट तक उबलने दें ताकि सभी सामग्री मुलायम हो जाए और पक जाए।

  2. 2

    15 मिनट उबलने के बाद हम इन्हें ठंडा करेंगे और मिक्सी में पतला पेस्ट बना लेंगे।

  3. 3

    पैन में हम बटर और एक चम्मच तेल डालकर गर्म होने देंगे, फिर हम उसमें लहसुन का पेस्ट डालें और भुने, फिर हम उसमें कश्मीरी लाल मिर्च डालेंगे और उसके साथ पिसा हुआ ग्रेवी डालेंगे और 5-6 मिनट ढककर मध्यम आंच पर पकने देंगे।

  4. 4

    फिर हम इस में कटा हुआ पनीर, नमक, दालचीनी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, कसूरी मेथी और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएंगे और ढककर फिर से मध्यम आंच पर 5 मिनट पकने देंगे।

  5. 5

    उसके बाद हम उसमें क्रीम डालेंगे और अच्छी तरीके से मिलाएंगे और सर्विंग बाउल में डालकर नान, रोटी या पराठा के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes